नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में माओवादियों से मुठभेड़

  • 17 Jan 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने पाँच माओवादियों को मार गिराया।

मुख्य बिंदु

  • इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में परिचालन:
  • माओवादी गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कई सुरक्षा टीमें बांदेपारा-कोरंजेड क्षेत्र में पहुँचीं।
  • सुरक्षा बलों ने उनकी वर्दी के आधार पर माओवादियों की पहचान पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के सदस्यों के रूप में की।
  • बरामद हथियार:
  • बरामद वस्तुओं में एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर, एक 12-बोर बंदूक, एक भारमार बंदूक, विस्फोटक और अन्य हथियार शामिल हैं।

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान

  • परिचय: 
    • यह छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में स्थित है।
    • इसकी स्थापना 1981 में हुई थी और इसे भारत के प्रोजेक्ट टाइगर के तहत 1983 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था।
    • इसका नाम इंद्रावती नदी के नाम पर रखा गया है, जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और महाराष्ट्र के साथ रिजर्व की उत्तरी सीमा बनाती है।
  • वनस्पति प्रवर्द्धन:
    • इसमें तीन प्रमुख वन प्रकार शामिल हैं:
      • सागौन सहित नम मिश्रित पर्णपाती वन।
      • सागौन रहित नम मिश्रित पर्णपाती वन।
      • दक्षिणी शुष्क मिश्रित पर्णपाती वन.
  • वनस्पति:
    • सामान्य वृक्ष प्रजातियों में सागौन, अचार, कर्रा, कुल्लू, शीशम, सेमल, हल्दू, अर्जुन, बेल और जामुन शामिल हैं।
  • जीव-जंतु:
    • यहाँ दुर्लभ जंगली भैंसों की अंतिम आबादियों में से एक मौजूद है।
    • अन्य प्रजातियों में नीलगाय, काला हिरण, सांभर, गौर, बाघ, तेंदुआ, चीतल, भालू आदि शामिल हैं।



close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2