FMDA ने भूजल और आर्द्रता निगरानी परियोजना शुरू की | 04 Oct 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) ने भूजल और आर्द्रता के स्तर की निगरानी के लिये एक परियोजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य जल की कमी की समस्या का समाधान करना है।

मुख्य बिंदु 

  • परियोजना अवलोकन: 
    • FMDA ने भूजल और भूमिगत आर्द्रता के स्तर की निगरानी के लिये फरीदाबाद के शहरी क्षेत्रों में  100 पीज़ोमीटर स्थापित करने की योजना बनाई है।
    • लगभग 9.5 करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना गुरुग्राम  में शुरू की जा रही पायलट पहल का हिस्सा है।
    • ये उपकरण वास्तविक समय के आँकड़े उपलब्ध कराएंगे, जिससे अधिकारियों को भूजल की स्थिति और इसके ह्रास के लिये ज़िम्मेदार कारकों को समझने में सहायता मिलेगी।
  • तकनीकी सेटअप: 
    • विशेषीकृत संवेदन उपकरण, पीज़ोमीटर, प्रति इकाई 1,000 मीटर की परिधि में भूजल दबाव और आर्द्रता को मापेंगे। 
    • यह सिस्टम 24/7 निगरानी प्रदान करेगा, जिससे ऑनलाइन डेटा ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। APCOS लिमिटेड (पूर्व में जल और विद्युत परामर्श सेवाएँ) द्वारा विकसित यह तकनीक जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आती है।

दबाव नापने का यंत्र

  • पीज़ोमीटर एक खुली तली वाली ट्यूब होती है जो भूजल के दबाव या किसी जल निकाय के कंटेनर के किनारों पर दबाव को मापती है। 
  • शब्द पीज़ोमीटर ग्रीक उपसर्ग पीज़ो- से आया है, जिसका अर्थ है "दबाव" और मूल शब्द मीटर, जिसका अर्थ है "मापना"।