नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

इंदौर में भारत का पहला ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट

  • 20 Mar 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के तहत भारत का पहला सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थापित किया गया।

मुख्य बिंदु

  • भागीदारी और संचालन
    • एस्ट्रोनॉमिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने प्लांट की स्थापना, संचालन और रखरखाव के लिये  इंदौर नगर निगम (IMC) के साथ भागीदारी की है।
  • अपशिष्ट प्रसंस्करण
    • यह प्लांट लकड़ी, शाखाओं, पत्तियों और फूलों जैसे हरे कचरे को चूरा में संसाधित करेगा, जिसे सुखाया जाएगा, जिससे 3-4 महीनों में नमी की मात्रा 90% तक घट जाएगी।
  • प्रसंस्कृत चूरा का उपयोग
    • चूरा का उपयोग वैकल्पिक ईंधन, पैकेजिंग सामग्री और बायोडिग्रेडेबल प्लेटों के लिये किया जाएगा।
  • पर्यावरणीय प्रभाव

स्वच्छ भारत मिशन

  • परिचय:
    • आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) ने 2 अक्तूबर, 2014 को शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सफाई और उचित अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) की शुरुआत एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में  की थी। 
    • इसका उद्देश्य पूरे भारत के शहरों और कस्बों को स्वच्छ एवं खुले में शौच से मुक्त बनाना है।
  •  स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियाँ: 
    • पिछले 9 वर्षों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे देश को खुले में शौच के संकट से मुक्ति मिली है और साथ ही कुल गाँवों में से 75% ने खुले में शौच मुक्त (ODF) प्लस का दर्जा प्राप्त कर लिया है।
    • शहरी भारत खुले में शौच से मुक्त (ODF) हो गया है, सभी 4,715 शहरी स्थानीय निकाय (ULBs) पूरी तरह से ODF हो गए हैं।
    • 3,547 ULBs कार्यात्मक तथा स्वच्छ सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के साथ ओडीएफ+ हैं, साथ ही 1,191 ULBs पूर्ण मल कीचड़ प्रबंधन के साथ ODF++ हैं।
    • 14 शहर Water+ प्रमाणित हैं, जिसमें अपशिष्ट जल के उपचार के साथ इसका इष्टतम पुन: उपयोग भी शामिल है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2