नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

अंतर दृष्टि

  • 08 Apr 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

7 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान, देहरादून और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (NAB), नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से 'अंतर दृष्टि' का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु

  • उद्देश्य एवं विशेषताएँ: 
    • 'अंतर दृष्टि' को दृष्टिबाधित व्यक्तियों के दैनिक अनुभवों का अनुकरण करने के लिये एक अद्वितीय संवेदी अंधेरे कमरे के रूप में डिज़ाइन किया गया है।
    • यह सुविधा दृष्टिहीन व्यक्तियों को पूर्ण अंधेरे में भी कार्य करने में सक्षम बनाती है, जिससे अंधेपन या कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति सहानुभूति और समझ को बढ़ावा मिलता है। 
    • इस पहल का उद्देश्य सामान्य जनता और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन अनुभवों के बीच अवधारणात्मक अंतर को पाटकर समावेशन को बढ़ावा देना है। 
  • अमर सेवा संगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर:
    • उद्घाटन के दिन, NIEPVD  ने विकलांगता पुनर्वास में अग्रणी संगठन अमर सेवा संगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये।
  • 'सक्षम समावेशन' ऐप का कार्यान्वयन:
    • इस साझेदारी के माध्यम से, NIEPVD विकासात्मक विकलांगता वाले बच्चों की शीघ्र पहचान, हस्तक्षेप और ट्रैकिंग के लिये अमर सेवा संगम द्वारा विकसित 'सक्षम समावेशन' ऐप को लागू करेगा।
    •  NIEPVD दृष्टिबाधित उपयोगकर्त्ताओं के लिये ऐप की पहुँच और प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिये दृश्य विकलांगता में अपनी विशेषज्ञता को एकीकृत करेगा।
    • यह ऐप टेली-परामर्श, पुनर्वास योजना और शीघ्र हस्तक्षेप के माध्यम से अनुकूलित सहायता प्रदान करेगा, जिससे पहुँच और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
    • यह पहल भारत भर में दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण और समग्र विकास के लिये सुलभ, समावेशी और प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रणालियों को बढ़ावा देने के DEPwD के लक्ष्य के अनुरूप है।

विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016

  • इसका उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों (PwDs) के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें बढ़ावा देना है। 
  • इसका उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCRPD) को प्रभावी बनाना है, जिसका भारत ने 2007 में अनुसमर्थन किया था। 
  • बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति को उस व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसमें निर्दिष्ट विकलांगता का कम से कम 40% हिस्सा हो।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2