मध्य प्रदेश में क्षमता निर्माण कार्यशाला | 01 Aug 2024

चर्चा में क्यों

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (CISO) के लिये भोपाल में राज्य क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई।

मुख्य बिंदु

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD)

  • इसे वर्ष 2009 में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत ई-गवर्नेंस परियोजनाओं के कार्यान्वयन का समर्थन करने तथा केंद्रीय एवं राज्य मंत्रालयों/विभागों को तकनीकी एवं व्‍यवसायिक सहायता प्रदान करने के लिये स्थापित किया गया था।
  • NeGD ने कई राष्ट्रीय सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किये हैं और उनका प्रबंधन कर रहा है, जैसे डिजीलॉकर, उमंग, रैपिड असेसमेंट सिस्टम, ओपनफोर्ज, API सेतु, पोषण ट्रैकर, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी, राष्ट्रीय AI पोर्टल, माईस्कीम, इंडिया स्टैक ग्लोबल, मेरी पहचान आदि।