नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

बद्रीनाथ मंदिर

  • 06 Feb 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के पवित्र कपाट 4 मई, 2025 को श्रद्धालुओं के लिये खोले जाएंगे।

मुख्य बिंदु

  • बद्रीनाथ मंदिर खोलने पर निर्णय:
  • बसंत पंचमी के अवसर पर पुजारियों ने विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने का शुभ समय तय किया।
  • चार धामों का वार्षिक समापन और पुनः उद्घाटन:
  • दीवाली के बाद, अधिकारियों द्वारा चार धामबद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्रीभक्तों के लिये बंद कर दिये जाते हैं।
    • अगले वर्ष अप्रैल-मई में द्वार पुनः खुलेंगे।

चार धाम यात्रा 

  • यमुनोत्री धाम:
  • गंगोत्री धाम:
    • स्थान: उत्तरकाशी ज़िला
    • देवी गंगा को समर्पित
    • सभी भारतीय नदियों में सबसे पवित्र मानी जाती है।
  • केदारनाथ धाम:
    • स्थान: रुद्रप्रयाग ज़िला
    • भगवान शिव को समर्पित
    • मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है।
    • भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों (भगवान शिव के दिव्य प्रतिनिधित्व) में से एक।
  • बद्रीनाथ धाम:
    • स्थान: चमोली ज़िला
    • बद्रीनारायण मंदिर का पवित्र स्थल
    • भगवान विष्णु को समर्पित
    • वैष्णवों के लिये पवित्र तीर्थस्थलों में से एक।



close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2