नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 में AI का प्रयोग

  • 22 Jan 2025
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को प्रबंधित करने तथा अचानक भीड़ बढ़ने का पूर्वानुमान लगाने के लिये अधिकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस CCTV कैमरों का उपयोग कर रहे हैं।

मुख्य बिंदु

  • भीड़ के आँकड़े:
    • प्रतिदिन लगभग 50 से 60 लाख लोग मेले में आते हैं।
    • अनुष्ठानिक स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है:
      • पौष पूर्णिमा: 1.6 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी।
      • मकर संक्रांति (14 जनवरी): 3.5 करोड़ लोगों ने भाग लिया। 
      • मौनी अमावस्या (29 जनवरी): अनुमानतः 6 से 7 करोड़ लोगों के आने की संभावना है।
  • निगरानी और मॉनीटरिंग सेटअप:
    • प्राधिकारियों ने महोत्सव के लिये पूरे प्रयागराज में लगभग 2,700 CCTV कैमरे लगाए हैं, जिनमें से 1,800 कैमरे मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं।
    • मेला क्षेत्र में चार एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्रों (ICCC) के माध्यम से निगरानी की जाती है।
  • भीड़ प्रबंधन में AI की भूमिका:
    • 1,800 CCTV कैमरों में से लगभग 160 AI तकनीक से लैस हैं।
    • AI विशिष्ट समय पर विशिष्ट क्षेत्रों में लोगों की संख्या का अनुमान लगाने के लिये प्रति वर्ग मीटर भीड़ घनत्व की गणना करता है।
    • अधिकारी प्रमुख स्नान के दिनों में अपेक्षित तीर्थयात्रियों की संख्या का अनुमान लगाने के लिये AI डेटा का उपयोग करते हैं तथा भीड़भाड़ को रोकने के लिये भीड़ को दूसरी दिशा में मोड़ते हैं।
  • आपातकालीन प्रतिक्रिया में AI:
    • AI आपातकालीन स्थितियों में निकासी की सुविधा प्रदान करता है, जैसे कि हाल ही में हुई आग की घटना जिसमें 40 झोपड़ियाँ और 60 टेंट नष्ट हो गए थे।
    • यह पहली बार है जब वैश्विक स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर भीड़ प्रबंधन के लिये AI का उपयोग किया गया है।
  • चुनौतियाँ और सीमाएँ:
    • कम नेटवर्क कनेक्टिविटी और तकनीकी समस्याओं के कारण AI मॉडल कभी-कभी खामियों का सामना करते हैं।
    • सभी CCTV कैमरों को AI से लैस करना लागत-प्रतिबंधात्मक बना हुआ है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)

  • परिचय:
    • AI एक कंप्यूटर या कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट की वह क्षमता है जो ऐसे कार्य कर सके जो आमतौर पर मनुष्यों द्वारा किये जाते हैं क्योंकि उनके लिये मानवीय बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती है।
      • यद्यपि ऐसा कोई AI नहीं है जो सामान्य मनुष्य द्वारा किये जा सकने वाले विविध प्रकार के कार्य कर सके, फिर भी कुछ AI विशिष्ट कार्यों में मनुष्यों की बराबरी कर सकते हैं।
  • विशेषताएँ एवं घटक:
    • कृत्रिम बुद्धिमत्ता की आदर्श विशेषता इसकी तर्कसंगतता और ऐसे कार्य करने की क्षमता है, जिनसे किसी विशिष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने की सबसे अच्छी संभावना होती है। AI का एक उपसमूह मशीन लर्निंग (ML) है।
    • डीप लर्निंग (DL) तकनीकें पाठ, चित्र या वीडियो जैसे असंरचित डेटा की विशाल मात्रा के अवशोषण के माध्यम से इस स्वचालित शिक्षण को सक्षम बनाती हैं।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2