उत्तराखंड
आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा स्थगित
- 25 Jun 2024
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
अधिकारियों के अनुसार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में आदि कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थयात्रा 25 जून, 2024 से अस्थायी रूप से निलंबित कर दी जाएगी।
मुख्य बिंदु:
मानसून के कारण उच्च ऊँचाई वाले स्थलों की तीर्थयात्रा में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। यात्रा की बुकिंग पुनः सितंबर 2024 में प्रारंभ की जाएगी।
आदि कैलाश और ओम पर्वत
- आदि कैलाश को शिव , छोटा कैलाश, बाबा कैलाश या जोंगलिंगकोंग चोटी के नाम से जाना जाता है, यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में हिमालय पर्वत शृंखला में स्थित एक पर्वत है।
- ओम पर्वत कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक हिस्सा है, जिसमें तिब्बत में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की यात्रा शामिल है।
- आदि कैलाश और ओम पर्वत के पूजनीय पर्वत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में भारत-चीन सीमा पर स्थित हैं।
- भगवान शिव के भक्तों के लिये दोनों चोटियाँ धार्मिक महत्त्व रखती हैं।