सोसाइटी फॉर कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन एंड पीपल्स एजुकेशन (SCOPE) के संस्थापक मराची सुब्बुरमन को समाज में उनके योगदान के लिये पद्म श्री, 2021से सम्मानित किया गया।
पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छता और जल संरक्षण के समर्थक श्री सुब्बुरमन एक रसायन विज्ञान स्नातक रहे हैं जो 1970 के दशक से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उसी दौरान यह आंध्र प्रदेश में एक गैर सरकारी संगठन, ग्राम पुनर्निर्माण संगठन (VRO) के सदस्य भी थे।
यह NGO ग्रामीण क्षेत्रों में लागत प्रभावी घरों के निर्माण की दिशा में काम करता है।
सामाजिक कार्य
SCOPE की स्थापना 1986 में हुई थी और तब से यह महिलाओं को आय-सृजन कौशल के साथ सशक्त बनाने के साथ-साथ शौचालय उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच को कम करने पर काम कर रहा है।
इसने अकेले तमिलनाडु में 20,000 से अधिक क्लोज-सिस्टम इको-सैन फ्लश-लेस शौचालय स्थापित किये हैं और देश भर के 26 राज्यों में ऐसी एक लाख से अधिक इकाइयाँ स्थापित की हैं।
जैव अपशिष्ट को कृषि खाद के रूप में पुनः चक्रित किया जाता है।
उन्होंने अपने निवास को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली विकल्पों के कार्य प्रदर्शन में परिवर्तित कर दिया है। 2,000 लीटर पीने के पानी की आपूर्ति करने वाली वर्षा जल संचयन इकाई के अलावा, घर में एक कम तकनीक वाला सैनिटरी नैपकिन इंसीनरेटर, पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल शौचालय और एक बायो-गैस संयंत्र है जो गीले रसोई के कचरे का पुन: उपयोग करता है।