नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA-24)

  • 19 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: इकॉनोमिक्स टाइम्स

विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA-24) और इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस-2024 के उद्घाटन सत्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)के नैतिक उपयोग के साथ-साथ डिजिटल अनुप्रयोगों के लिये एक वैश्विक नियामक ढाँचे के विकास पर ज़ोर दिया।

  • विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA-24):
    • WTSA-24 का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा किया जाता है।
      • विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ, डिजिटल प्रौद्योगिकियों के लिये संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मानकीकरण कार्य का शासी सम्मेलन है।
    • यह प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित किया जाता है, जो आईटीयू मानकीकरण क्षेत्र के लिये एक महत्त्वपूर्ण वैश्विक आयोजन है 
  • भारत का दूरसंचार क्षेत्र:
    • यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाज़ार है, जिसके एक अरब से ज़्यादा भागीदारी हैं। यह क्षेत्र भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है, जिसका देश के सकल घरेलू उत्पाद में 6.5% योगदान है।
    • दूरसंचार क्षेत्र का वर्ष 2020 से 2025 तक 9.4% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है।
  • सुरक्षित एवं बेहतर दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये भारत की पहल:

अधिक पढ़ें: भारत 6G परियोजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow