कृषि क्षेत्र के लिये स्वैच्छिक कार्बन बाज़ार ढाँचा | 31 Jan 2024

हाल ही में केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्बन बाज़ारों के लिये एक रूपरेखा तैयार की जिसका उद्देश्य छोटे तथा मध्यम किसानों को कार्बन क्रेडिट का प्रयोग करने और पर्यावरण-अनुकूल कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करना है।

  • स्वैच्छिक कार्बन बाज़ार एक ट्रेडिंग प्रणाली है जहाँ व्यक्ति तथा संगठन ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन की भरपाई के लिये स्वेच्छा से कार्बन क्रेडिट का क्रय और विक्रय कर सकते हैं।
    • प्रत्येक क्रेडिट एक मीट्रिक टन परिवर्जित, घटी हुई अथवा समाप्त की गई CO2 अथवा समकक्ष GHG का प्रतीक है।
    • ये क्रेडिट उन परियोजनाओं से उत्पन्न होते हैं जो उत्सर्जन में कटौती करते हैं, जैसे- वृक्षारोपण, नवीकरणीय ऊर्जा निवेश आदि।

और पढ़ें…कार्बन बाज़ार