रैपिड फायर
SHREYAS योजना
- 26 Jul 2024
- 3 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
युवा अचीवर्स हेतु उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति योजना श्रेयस (Scholarships for Higher Education for Young Achievers Scheme- SHREYAS) हाशिये पर पड़े समुदायों के लिये उच्च शिक्षा का समर्थन करने की दिशा में भारतीय सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल रही है।
- SHREYAS योजना में हाल के अपडेट से पर्याप्त निवेश और योजना की व्यापक पहुँच का पता चलता है, जो अनुसूचित जातियों (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (EBC) के लिये शैक्षिक उन्नति को बढ़ावा देने में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
- SHREYAS योजना में दो विभिन्न कार्यक्रम शामिल हैं, जो अलग-अलग वर्ग के शिक्षार्थियों की उच्च शिक्षा का समर्थन करने के लिये डिज़ाइन किये गए हैं, जैसे:
(i) SC के लिये SHREYAS और
(ii) OBC एवं EBC के लिये SHREYAS- कुल व्यय: सत्र 2014-15 से सत्र 2023-24 तक 97,928 SC शिक्षार्थियों के लिये 2708.64 करोड़ रुपए खर्च किये गए।
- इसी अवधि में OBC शिक्षार्थियों के लिये 38,011 और EBC शिक्षार्थियों के लिये 585.02 करोड़ रुपए खर्च किये गए।
- SC के लिये SHREYAS: IIT, IIIT, IIM और AIIMS जैसे 266 प्रमुख संस्थानों में अध्ययन के लिये SC छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- इस वार्षिक छात्रवृत्ति के तहत 125 SC छात्रों को विदेश में शीर्ष 500 QS रैंकिंग संस्थानों में अध्ययन करने के लिये राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति दी जाती है।
- नियमित UGC फेलोशिप के अलावा, भारत में PhD में अध्ययन के लिये सालाना 2000 फेलोशिप प्रदान की जाती हैं।
- OBC और EBC के लिये SHREYAS: प्रत्येक वर्ष 3500 आर्थिक रूप से वंचित SC और OBC उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गई, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षा में सहायता मिली।
- कुल व्यय: सत्र 2014-15 से सत्र 2023-24 तक 97,928 SC शिक्षार्थियों के लिये 2708.64 करोड़ रुपए खर्च किये गए।
- भारत में अन्य शिक्षा योजनाओं में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संवर्द्धित शिक्षा कार्यक्रम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, PM SHRI स्कूल और राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति (NMMS) शामिल हैं।
और पढ़ें: श्रेयस योजना