प्रारंभिक परीक्षा
राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना
- 09 Dec 2022
- 2 min read
हाल ही में राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत अध्यन करने का अवसर प्राप्त करने वाले भारतीयों ने इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिये भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना
- परिचय:
- राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। यह अनुसूचित जातियों, विमुक्त घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू जनजातियों, भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों और पारंपरिक कारीगर श्रेणी से संबंधित कम आय वाले छात्रों को विदेश में अध्ययन करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
- यह योजना चयनित उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम और अध्ययन के किसी भी क्षेत्र में सरकार अथवा उस देश के एक अधिकृत निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों में विदेशों में पीएचडी करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है। ।
- प्रत्येक चयन वर्ष में इस योजना के तहत धन की उपलब्धता के अनुरुप 125 नए पुरस्कार दिये जाएंगे।
- कार्यान्वयन एजेंसी:
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांंगजन सशक्तीकरण विभाग।
- आरक्षण:
- प्रत्येक वर्ष के पुरस्कारों का 30% महिला उम्मीदवारों के लिये निर्धारित किया जाता है।
- पात्रता:
- योग्यता परीक्षा में कम से कम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड।