रैपिड फायर
साथी पोर्टल
- 25 Oct 2024
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Department of Agriculture & Farmers' Welfare- DA&FW)) ने नई दिल्ली में बीज प्रमाणीकरण, पता लगाने की क्षमता और समग्र सूची (SATHI) पोर्टल पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया।
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre- NIC) द्वारा विकसित इस पोर्टल का उद्देश्य बीज प्रमाणीकरण और सूची प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाना तथा किसानों की बीज की गुणवत्ता और पता लगाने संबंधी चिंताओं का समाधान करना है।
- यह पंजीकरण, अनुमोदन और प्रमाणन के लिये लेन-देन संबंधी समय को न्यूनतम करने हेतु प्रक्रियाओं को अनुकूलित करेगा, साथ ही पर्यावरण के अनुकूल परिचालन विकल्प भी प्रदान करेगा।
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology- MeitY) के अंतर्गत NIC सरकार का प्रौद्योगिकी साझेदार है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1976 में विकास के विभिन्न पहलुओं में केंद्र और राज्य सरकारों को प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।
- अन्य संबंधित पहल: डिजिटल कृषि मिशन , एकीकृत किसान सेवा मंच (UFSP), तथा कृषि में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NEGP-A)
और पढ़ें: कृषि क्षेत्र के लिये पहल