लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 31 दिसंबर, 2022

  • 31 Dec 2022
  • 9 min read

गेटो सोरा

उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी गेटो सोरा ने मलेशिया के कुआलालंपुर में नौ वर्ष से कम आयु वर्ग की श्रेणी में टॉप अरिना जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता है। उन्‍होंने मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्‍त जेरिल तेह को हराकर यह खिताब जीता। अरूणाचल प्रदेश के गेटो सोरा ने दो महीने में यह दूसरा खिताब जीता है। नवंबर 2022 में सात वर्षीय सोरा ने थाईलैंड के बैंकॉक में बीटीवाई-योनेक्‍स सिंघा चैंपियनशिप जीती थी।

भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सर्बिया ने तैयार किया डाक टिकट

सर्बिया के डाकघर ने भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है। यह विशेष डाक टिकट सर्बिया के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इविका डेसिक की उपस्थिति में जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने आज़ादी के 75 साल और देश के लोगों, संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को चिह्नित करने हेतु 12 मार्च, 2022 को अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। 

और पढ़ें…

'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' 

प्रथम केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ. एलिडा ग्वेरा (Dr. Aleida Guevara) को दिया गया है। डॉ. एलिडा ग्वेरा को केरल के मुख्यमंत्री द्वारा 5 जनवरी को चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम के ओलंपिया हॉल में इस अवार्ड में एक प्रशस्ति-पत्र और 3,000 अमेरिकी डॉलर प्रदान किये जाएंगे। डॉ. एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट हैं जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिये दो घरों का संचालन करती हैं। साथ ही घरेलू समस्याओं से जूझ रहे शरणार्थी बच्चों के लिये भी दो केंद्रों का संचालन करती हैं। डॉ. एलिडा क्यूबा के मेडिकल मिशन की एक एक्टिव मेंबर भी हैं जो लैटिन अमेरिका में बच्चों के स्वास्थ्य प्रोफाइल को बेहतर करने का कार्य करता है। विकलांग बच्चों के पुनर्वास के अतिरिक्त वह विकासशील देशों को ऋण राहत प्रदान करने के लिये भी प्रयासरत रहती है। उनके इन्हीं प्रयासों को महत्त्व देने के लिये उन्हें सम्मानित किया गया है। केआर गौरी अम्मा भारत में वामपंथी आंदोलन की सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थीं। साथ ही वह एक भारतीय राजनेता और केरल राज्य की पहली राजस्व मंत्री थीं। वह केरल विधानसभा में सबसे लंबे समय तक रहने वाली दूसरी विधायक थीं। उन्होंने 'आत्मकथा' (Atmakatha) नामक एक ऑटोबायोग्राफी प्रकाशित की थी। उनकी ऑटोबायोग्राफी को वर्ष 2011 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था, केआर गौरी अम्मा का निधन 11 मई, 2021 को 102 साल की उम्र में हो गया था।

राष्‍ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप

वर्तमान विश्व चैंपियन निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने राष्‍ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर वर्ष 2022 का शानदार अंत किया। छठी एलीट राष्‍ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित की गई। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी 75 किग्रा. वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। इस राष्‍ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) ने 10 पदकों के साथ टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है। वर्ष 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी ने 48 किग्रा. वर्ग में RSPB को पहला गोल्ड दिलाया।

अविश्वास प्रस्ताव  

महाराष्ट्र में विपक्षी दल ने राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। अविश्‍वास प्रस्‍ताव का अर्थ है कि संसद/राज्‍य विधानमंडल के एक या अधिक सदस्‍यों ने नियुक्‍त सरकार में विश्‍वास खो दिया है। इसे केवल लोकसभा/राज्य विधानसभा सदस्य द्वारा लोकसभा/राज्य विधानसभा में पेश किया जा सकता है। अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किये जाने के लिये इसे कम-से-कम 50 सांसदों/विधायकों द्वारा समर्थित होना चाहिये। यदि प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो सत्ताधारी दल को सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना (फ्लोर टेस्ट) होता है। यदि सरकार सदन में अपना बहुमत सिद्ध करने में विफल रहती है तो उसे त्यागपत्र देना पड़ता है।

भारत-सऊदी MLAT 

भारत और सऊदी अरब आपराधिक मामलों से संबंधित जाँच में एक दूसरे से औपचारिक सहायता प्राप्त करने के लिये पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (Mutual Legal Assistance Treaty- MLAT) पर हस्ताक्षर करने हेतु वार्ता कर रहे हैं। MLAT एक तंत्र है जिसके तहत देश अपराध की रोकथाम/जाँच/अभियोजन में औपचारिक सहायता प्रदान करने/प्राप्त करने के लिये एक दूसरे के साथ सहयोग करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपराधी कानून की उचित प्रक्रिया से बच न सके और न ही इसका उल्लंघन कर सकें। अब तक, भारत ने 45 देशों के साथ MLAT पर हस्ताक्षर किये हैं, लेकिन सऊदी अरब उन कई अन्य देशों में से एक है, जिनके साथ भारत ने MLAT पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। जो देश इस तरह के तंत्र को साझा नहीं करते हैं, वे "पारस्परिकता के आश्वासन" (Assurance of Reciprocity) के आधार पर सम्मन, नोटिस और न्यायिक प्रक्रियाएँ प्रस्तुत करते हैं।

RBI द्वारा मैक्रो–स्ट्रेस टेस्ट  

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी नवीनतम वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) में सितंबर 2023 तक सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सकल NPA अनुपात में मामूली सुधार का संकेत देते हुए मैक्रो-स्ट्रेस टेस्ट आयोजित किये। समष्टि आर्थिक आघातों के प्रति बैंकों के लचीलेपन को सुनिश्चित करने के लिये RBI मैक्रो–स्ट्रेस टेस्ट करता है। इन परीक्षणों में क्रेडिट जोखिम, ब्याज दर जोखिम, तरलता जोखिम और इन आघातों के प्रति वाणिज्यिक बैंकों का लचीलापन शामिल है। आम तौर पर, RBI स्ट्रेस टेस्ट के लिये तीन परिदृश्यों पर विचार करता है: बेसलाइन और दो प्रतिकूल परिदृश्य - मध्यम एवं गंभीर। बेसलाइन प्रमुख व्यापक आर्थिक घटक (GDP वृद्धि, संयुक्त राजकोषीय घाटा-जीडीपी अनुपात, CPI मुद्रास्फीति, भारित औसत उधार दर, निर्यात-GDP अनुपात और चालू खाता शेष-GDP अनुपात) के स्थिर राज्य पूर्वानुमान मूल्यों से प्राप्त होता है।

आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में वृद्धि 

नवंबर 2022 में आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की वृद्धि दर बढ़कर 5.4 प्रतिशत पहुँच गई है। नवंबर 2022 में यह 3.2 प्रतिशत थी। आठ प्रमुख उद्योगों में शामिल हैं- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली का उत्‍पादन। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में इन उद्योगों का  भारांश 40.27 प्रतिशत है। घटते क्रम में इन उद्योगों का भारांश: रिफाइनरी उत्पाद> बिजली> स्टील> कोयला> कच्चा तेल> प्राकृतिक गैस> सीमेंट> उर्वरक।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2