न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV

  • 16 Sep 2024
  • 2 min read

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 से 2028-29 की अवधि के लिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- IV (PMGSY-IV) को स्वीकृति दी, जिसका लक्ष्य 62,500 किलोमीटर नई बारहमासी सड़कों का निर्माण करके ग्रामीण संपर्क को बढ़ाना है।  

  • कवरेज: इस पहल से मैदानी इलाकों में 500 से अधिक, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में 250 से अधिक तथा वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित ज़िलों में 100 से अधिक जनसंख्या वाली 25,000 असंबद्ध बस्तियों को जोड़ा जाएगा।
    • उम्मीद है कि नई सड़कें दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, बाज़ार और विकास केंद्रों तक पहुँच में सुधार करेंगी। इस योजना को 40 करोड़ मानव-दिवस रोज़गार सृजित करने के लिये डिज़ाइन किया गया है। 
  • PMGSY एक केंद्र सरकार की योजना है जिसे वर्ष 2000 में असंबद्ध ग्रामीण बस्तियों तक बारहमासी सड़क के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिये लॉन्च किया गया था।
    • यह योजना मूलतः 100% केंद्र प्रायोजित पहल थी, लेकिन वित्तीय वर्ष 2015-16 से इसका वित्तपोषण केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के अनुपात में साझा किया जाने लगा।
    • PMGSY योजना के विभिन्न चरणों के अंतर्गत लगभग 8,00,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाई गई हैं और 1,80,000 बस्तियों को जोड़ा गया है।

और पढ़ें:  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2