नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

पीएम-अभिम

  • 05 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission- PM ABHIM) पर जानकारी प्रदान की।

  • पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (PMASBY), जिसका नाम अब PM-ABHIM रखा गया है, कुछ केंद्रीय क्षेत्र घटकों के साथ सबसे बड़ी अखिल भारतीय केंद्र प्रायोजित योजना (CSS) में से एक है।
    • इसे वर्ष 2021 में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा योजना अवधि (वर्ष 2021-22 से 2025-26) के लिये 64,180 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ लॉन्च किया गया था।
  • उद्देश्य: इसका उद्देश्य महामारी संबंधी तैयारियों में सुधार करना तथा भारत की प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना प्रणालियों को सुदृढ़ बनाना है।
    • यह सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में बुनियादी ढाँचे की कमी को दूर करके राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) को पूरक बनाता है।
  • इस पहल में ग्रामीण क्षेत्रों में 17,788 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 11,024 शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, 3,382 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयाँ, 730 ज़िला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएँ और 5 लाख से अधिक आबादी वाले ज़िलों में 602 क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निर्माण शामिल है।
  • अन्य संबंधित सरकारी पहल:

और पढ़ें: भारत का स्वास्थ्य बुनियादी ढाँचा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2