लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

NGC 1851 में खोजा गया रहस्यमय बाइनरी सिस्टम

  • 17 Feb 2024
  • 1 min read
  • शोधकर्ताओं ने कोलंबा तारामंडल में स्थित गोलाकार क्लस्टर NGC 1851 में परिक्रमा करने वाले पदार्थों की एक रहस्यमय जोड़ी पाई है। 
  • दक्षिण अफ्रीका में मीरकैट रेडियो टेलीस्कोप का उपयोग करते हुए, उन्होंने सिस्टम द्वारा उत्सर्जित कमज़ोर तरंगों का पता लगाया। एक वस्तु, जिसे न्यूट्रॉन स्टार पल्सर के रूप में पहचाना जाता है, नियमित रेडियो स्पंदन का उत्सर्जन करती है, जबकि दूसरी, संभवतः एक ब्लैक होल या कोई अन्य न्यूट्रॉन तारा, विभिन्न स्पेक्ट्रा में अदृश्य है। यह खोज पल्सर-ब्लैक होल प्रणाली की संभावना को बढ़ाती है, जो ब्रह्मांड में विपरीत स्थितियों में अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।

और पढ़ें…पल्सर ग्लिचेज, स्क्वायर किलोमीटर ऐरे टेलीस्कोप

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2