MQ-9B स्काई-गार्डियन | 02 Feb 2024

हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को 31 MQ-9B स्काई गार्डियन की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंज़ूरी दे दी है।

  • MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन एक मानवरहित हवाई वाहन है। MQ-9B सी-गार्डियन, स्काई-गार्डियन के दूर से ही संचालित विमान प्रणाली (RPAS) का एक समुद्री संस्करण है।
  • MQ-9B ड्रोन को "प्रीडेटर्स" के नाम से भी जाना जाता है। इनमें हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) की विशेषता होती है जो एक उपग्रह का उपयोग करके 40 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकते हैं।
    • कुल 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन में से, 15 सी-गार्डियन ड्रोन नौसेना को आवंटित किये जाएंगे जबकि सेना तथा भारतीय वायु सेना को आठ-आठ स्काई-गार्डियन का आवंटन किया जाएगा।
  • इनका उपयोग आक्रामक अभियानों, टोही, अनुवीक्षण तथा खुफिया अभियानों के लिये किया जाएगा।

और पढ़ें…भारत द्वारा अमेरिका के MQ-9B सशस्त्र ड्रोन के अधिग्रहण को मंज़ूरी