रैपिड फायर
मालदीव में रुपे सेवा का शुभारंभ
- 28 May 2024
- 2 min read
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
हाल ही में मालदीव ने घोषणा की है कि वह शीघ्र ही अपने देश में भारत की रुपे (RuPay) सेवा शुरू करेगा।
- रुपे भारत का अपनी तरह का पहला घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क है, जिसकी पूरे भारत में एटीएम, पॉइंट ऑफ सेल (Point of Sale- POS) डिवाइसों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर व्यापक पहुँच है।
- रुपे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India- NPCI) का एक उत्पाद है, जो देश में खुदरा भुगतान को शक्ति प्रदान करने वाला प्रमुख संगठन है।
- कंपनी अधिनियम के तहत NPCI एक "गैर-लाभकारी कंपनी" है।
- भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 ने भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) और भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association- IBA) को भारत में एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान एवं निपटान प्रणाली स्थापित करने का अधिकार दिया।
- NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) NPCI की अंतर्राष्ट्रीय शाखा है, जिसे भारत के डिजिटल भुगतान समाधान जैसे रुपे (RuPay) और यूपीआई (UPI) को वैश्विक स्तर पर निर्यात हेतु वर्ष 2018 में स्थापित किया गया था।
- रुपे ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिये विभिन्न कार्ड वेरिएंट शुरू किये हैं।
- रुपे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payment Corporation of India- NPCI) का एक उत्पाद है, जो देश में खुदरा भुगतान को शक्ति प्रदान करने वाला प्रमुख संगठन है।
- रुपे के लेनदेन सिंगापुर, भूटान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और सऊदी अरब में पहले से ही स्वीकार किये जाते हैं।
और पढ़ें: श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाएँ, भारत मालदीव संबंध