लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024

  • 10 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति ने नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) 2024 समारोह में साक्षरता की परिवर्तनकारी शक्ति पर ज़ोर दिया साथ ही शिक्षा को बढ़ाने और भाषायी विविधता के लिये राष्ट्रव्यापी प्रतिबद्धता का आग्रह किया।

  • उपराष्ट्रपति ने युवाओं को सशक्त बनाने और भाषायी विविधता को मान्यता देने की इसकी क्षमता के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान साक्षरता अंतराल को कम करने की दिशा में दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षार्थियों तक पहुँचने के लिये ULLAS (समाज में सभी के लिये  आजीवन सीखने की समझ) DTH चैनल की शुरुआत की गई।
  • ILD की शुरुआत तेहरान, ईरान में निरक्षरता के उन्मूलन पर शिक्षा मंत्रियों के विश्व सम्मेलन-1965, जिसने वैश्विक स्तर पर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये समर्पित एक दिन के विचार को जन्म दिया, के आधार पर की गई थी।
    • यूनेस्को ने वर्ष 1967 में अपने 14वें आम सम्मेलन के दौरान औपचारिक रूप से 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया था और विश्व ने उस वर्ष पहली बार इस विशेष दिन को मनाया, जो एक महत्त्वपूर्ण वैश्विक अनुसरण की शुरुआत थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस- 2024 की थीम: ‘Promoting multilingual education: Literacy for mutual understanding and peace.’ अर्थात् ‘बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिये साक्षरता।’
  • भारत में साक्षरता से संबंधित प्रमुख पहल: 

और पढ़ें: NILP के तहत MoE ने साक्षरता को परिभाषित किया

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2