लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

अखिल भारतीय शिक्षा समागम और उल्लास पहल

  • 01 Aug 2023
  • 5 min read

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने दो दिवसीय कार्यक्रम अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 की तृतीय वर्षगाँठ पर आयोजित किया गया।

  • इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उल्लास/ULLAS (Understanding Lifelong Learning for All in Society): नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर एक मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम की मुख्य विशेषताएँ:

  • प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की परिकल्पना के अनुरूप एक समतापूर्ण, समावेशी एवं बहुलवादी समाज के निर्माण में संलग्न, उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिकों का निर्माण करने वाले विद्यालयों की स्थापना करने के लिये PM श्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी की है।
  • प्रधानमंत्री ने शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी जारी की हैं जो 12 भारतीय भाषाओं में अनुवादित हैं, ये विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा में अध्ययन करने के साथ उनके अधिगम में भी वृद्धि करेंगी।

उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम: 

  • परिचय: 
    • ULLAS भारत सरकार द्वारा आजीवन सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने और 15 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के नागरिकों के बीच बुनियादी साक्षरता एवं महत्त्वपूर्ण जीवन कौशल में अंतर को दूर करने के लिये शुरू की गई एक परिवर्तनकारी पहल है।
    • इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्तियों को व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास के लिये आवश्यक ज्ञान एवं कौशल से सशक्त बनाना है।
    • ULLAS उपयोगकर्त्ता-अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन दीक्षा पोर्टल के माध्यम से विविध शिक्षण संसाधनों के लिये एक डिजिटल गेटवे के रूप में कार्य करता है।
  • उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
    • आजीवन सीखने का दृष्टिकोण:
      • यह जीवन भर निरंतर सीखने पर ज़ोर देता है।
      • ज्ञान-साझाकरण और व्यक्तिगत विकास की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
    • डिजिटल और वित्तीय साक्षरता:
      • प्रतिभागियों को डिजिटल साक्षरता कौशल से समृद्ध करना।
      • वित्तीय जागरूकता और सशक्तीकरण को बढ़ावा देना।
    • महत्त्वपूर्ण जीवन कौशल:
      • कानूनी साक्षरता और डिजिटल साक्षरता जैसे महत्त्वपूर्ण जीवन कौशल प्रदान करना।
      • नागरिकता और सशक्तीकरण को बढ़ावा देना।
    • छात्र स्वयंसेवकों के लिये प्रोत्साहन:
      • छात्र स्वयंसेवकों को स्कूल/विश्वविद्यालय में क्रेडिट प्रदान करता है।
      • प्रमाणपत्रों, पत्रों और शुभकामनाओं के माध्यम से सराहना करना।

शैक्षिक सुधारों से संबंधित अन्य सरकारी पहल:

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रिलिम्स:

प्रश्न. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से प्रावधान शिक्षा पर प्रभाव डालते है? (2012) 

1- राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
2- ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय
3- पंचम अनुसूची
4- षष्ट अनुसूची
5- सप्तम अनुसूची

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

उत्तर- (d) 

स्रोत: पी.आई.बी.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2