संक्रामक श्वसन कण | 22 Apr 2024
स्रोत: द हिंदू
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वायु के माध्यम से प्रसारित रोगजनकों का वर्णन करने के लिये एक मानकीकृत शब्द 'संक्रामक श्वसन कण' (IRP) पेश किया है।
- इस कदम का उद्देश्य सभी क्षेत्रों में शब्दावली को एकीकृत करना, वैज्ञानिक एवं नीति मार्गदर्शन को बढ़ावा देना और साथ ही कोविड-19, इन्फ्लूएंज़ा, खसरा, मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS), सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) तथा तपेदिक (TB) जैसे श्वसन संक्रमणों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाना है।
- WHO का स्पष्टीकरण IRP को 'एरोसोल' तथा 'ड्रॉपलेट' जैसे पहले उपयोग किये गए शब्दों से अलग करता है, जो कण आकार की निरंतरता पर ज़ोर देता है।