नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत द्वारा चिली में लिथियम का अन्वेषण

  • 06 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: बिज़नेस लाइन

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), चिली के साल्ट फ्लैट्स (नमक की परत से आवृत समतल क्षेत्र) में लिथियम के अन्वेषण और निष्कर्षण पर विचार कर रहा है।

  • चिली के पास विश्व का सबसे बड़ा लिथियम भंडार (36%) है और यह दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक उत्पादक (32%) भी है। लिथियम के वैश्विक व्यापार में इसका योगदान लगभग 36% है।
    • चिली, अर्जेंटीना और बोलीविया के साथ "लिथियम ट्रायंगल" का हिस्सा है।
      • लिथियम के अन्य शीर्ष शीर्ष उत्पादकों में ऑस्ट्रेलिया, चीन और ब्राज़ील शामिल हैं।
  • लिथियम (सफेद सोना या व्हाइट गोल्ड) विविध गुणों से युक्त एक तत्त्व (Versatile Element) है, जिसका उपयोग रिचार्जेबल बैटरी, सिरेमिक, ग्लास, एल्युमीनियम अयस्क और फार्मास्यूटिकल्स में किया जाता है।
    • यह सॉफ्ट/कोमल, चाँदीयुक्त सफेद धातु है, जो आवर्त सारणी का सबसे हल्का धातु है। इसमें उच्च प्रतिक्रियाशीलता, कम घनत्व और उत्कृष्ट विद्युत रासायनिक गुण विद्यमान हैं।
    • भारत के लिथियम भंडार में रियासी ज़िला (जम्मू-कश्मीर), कोरबा ज़िला (छत्तीसगढ़), मार्लागल्ला क्षेत्र (मांड्या ज़िला, कर्नाटक), कोडरमा (झारखंड) आदि शामिल हैं।

और पढ़ें: लिथियम

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow