प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

अर्जेंटीना के साथ लिथियम-डील

  • 02 Jan 2024
  • 5 min read

स्रोत: द हिंदू बिज़नेस लाइन 

भारत सरकार के खनन मंत्रालय ने राज्य के स्वामित्व वाली खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) के माध्यम से पाँच-विषम लिथियम ब्लॉकों के संभावित अधिग्रहण और विकास के लिये अर्जेंटीना के खनिक कैमयेन (CAMYEN) के साथ एक मसौदा अन्वेषण तथा विकास समझौते में प्रवेश किया है।

  • कंपनी ने खनिज़ के “संभावित अन्वेषण, निष्कर्षण, प्रसंस्करण और व्यावसायीकरण” के लिये चिली के खनिक ENAMI के साथ एक गैर-प्रकटीकरण समझौता भी किया है।

लिथियम क्या है?

  • परिचय: 
    • लिथियम एक क्षार खनिज है, जिसे ‘श्वेत स्वर्ण’ भी कहा जाता है। यह नरम, चाँदी जैसी सफेद धातु है, जो आवर्त सारणी की सबसे हल्की धातु है।
  • प्रमुख गुण:
    • उच्च अभिक्रियाशीलता
    • निम्न घनत्व
    • उत्कृष्ट विद्युत रासायनिक गुण
  • घटना एवं शीर्ष निर्माता (Occurrence and Top Producers):
    • लिथियम प्राकृतिक रूप से विभिन्न खनिजों में पाया जाता है, जिनमें स्पोड्यूमिन, पेटालाइट और लेपिडोलाइट शामिल हैं।
      • इसे इन खनिजों से निकाला जाता है और लिथियम धातु या इसके यौगिकों में परिष्कृत किया जाता है।
    • लिथियम के शीर्ष उत्पादक देश ऑस्ट्रेलिया, चिली, चीन और अर्जेंटीना हैं।
      • वर्ष 2022 में लिथियम खदान उत्पादन के मामले में ऑस्ट्रेलिया विश्व में अग्रणी था। चिली और चीन क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
    • हाल ही में कैलिफोर्निया के साल्टन सागर (US) के नीचे एक विशाल लिथियम भंडार की खोज की गई, जिसमें अनुमानित 18 मिलियन टन लिथियम है।

नोट: अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया से बना लिथियम त्रिकोण– इसमें विश्व के ज्ञात लिथियम का लगभग आधा हिस्सा है।

  • अनुप्रयोग:
    • बैटरियाँ: लिथियम स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग की जाने वाली रिचार्जेबल बैटरी का एक महत्त्वपूर्ण घटक है।
    • काँच और मिट्टी के पात्र: लिथियम यौगिकों का उपयोग काँच और चीनी मिट्टी की चीज़ें को मज़बूत करने के लिये किया जाता है, जिससे वे अधिक टिकाऊ तथा ऊष्मा-प्रतिरोधी बन जाते हैं।
    • चिकित्सा (Medicine): लिथियम का उपयोग द्विध्रुवी विकार के उपचार में मूड स्टेबलाइज़र के रूप में किया जाता है।
    • स्नेहक(Lubricants): लिथियम ग्रीस का उपयोग उच्च दबाव और उच्च तापमान अनुप्रयोगों में किया जाता है।
  • भारत में लिथियम:
    • वर्ष 2023 में लिथियम खोजों में वृद्धि हुई:
      • जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में अनुमानित 5.9 मिलियन टन विशाल भंडार का पता चला।
      • झारखंड के कोडरमा तथा गिरिडीह क्षेत्रों में अतिरिक्त भंडार की खोज की गई है।
    • भारत ने दो लिथियम भंडार को नीलामी के लिये रखा है जिनमें से एक जम्मू-कश्मीर में तथा दूसरा छत्तीसगढ़ में स्थित है। EV, लिथियम-आयन बैटरी के विनिर्माण एवं अन्य ऊर्जा भंडारण समाधान जैसी श्रेणियों में इसकी अधिकांश घरेलू आवश्यकताएँ पूर्ण रूप से आयात के माध्यम से पूरी की जाती हैं। जिसका कुल आयात लगभग ₹24,000 करोड़ आँका गया है।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष प्रश्न  

प्रिलिम्स:

प्रश्न1. निम्नलिखित धातु युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है ? (2008)

(a) लिथियम और पारा
(b) लिथियम और ऑस्मियम
(c) एल्यूमिनियम और ऑस्मियम
(d) एल्यूमिनियम और पारा

उत्तर: (b)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow