ऑस्ट्रेलिया में खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) का लिथियम का अधिग्रहण | 14 May 2024

स्रोत: बिज़नेस स्टैण्डर्ड

खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का एक संयुक्त उद्यम है, जो ऑस्ट्रेलिया में लिथियम ब्लॉक हासिल करने के लिये काम कर रहा है।

  • KABIL खान मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (Central Public Sector Enterprises - CPSEs) नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Ltd - Nalco), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd - HCL) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (Mineral Exploration and Consultancy Ltd - MECL) का एक संयुक्त उद्यम है।
    • इसका उद्देश्य लिथियम और कोबाल्ट जैसे बैटरी खनिजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में आपूर्ति के लिये विदेशी स्थानों से रणनीतिक खनिजों की पहचान, अधिग्रहण, विकास, प्रसंस्करण और व्यावसायीकरण करना है।
  • लिथियम ऊर्जा संक्रमण के लिये एक महत्त्वपूर्ण खनिज है, क्योंकि यह लिथियम-आयन बैटरी का एक मूलभूत घटक है जो इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों को शक्ति प्रदान करता है।

और पढ़ें: