रैपिड फायर
ऑस्ट्रेलिया में खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) का लिथियम का अधिग्रहण
- 14 May 2024
- 2 min read
स्रोत: बिज़नेस स्टैण्डर्ड
खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) तीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का एक संयुक्त उद्यम है, जो ऑस्ट्रेलिया में लिथियम ब्लॉक हासिल करने के लिये काम कर रहा है।
- KABIL खान मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (Central Public Sector Enterprises - CPSEs) नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Ltd - Nalco), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd - HCL) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (Mineral Exploration and Consultancy Ltd - MECL) का एक संयुक्त उद्यम है।
- लिथियम ऊर्जा संक्रमण के लिये एक महत्त्वपूर्ण खनिज है, क्योंकि यह लिथियम-आयन बैटरी का एक मूलभूत घटक है जो इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों को शक्ति प्रदान करता है।