नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

गगनयान मिशन के लिये ह्यूमनॉइड स्कल

  • 28 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation- ISRO) की तिरुवनंतपुरम इकाई ने गगनयान मिशन पर ह्यूमनॉइड खोपड़ी/ह्यूमनॉइड स्कल के डिज़ाइन को अंतिम रूप दिया।

  • इसकी माप 200 मिमी x 220 मिमी और वजन 800 ग्राम है। यह उच्च शक्ति वाले एल्यूमीनियम मिश्र धातु से बना है, जो दबाव और कंपन को सहन कर सकता है।
  • वर्ष 2025 में गगनयान मिशन के लिये अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने से पहले इसरो अंतरिक्ष यान की सुरक्षा का परीक्षण करने हेतु एक मानव रोबोट व्योममित्र को अंतरिक्ष में भेजेगा।
  • व्योममित्र मानव शरीर के ऊपरी भाग जैसा होगा, जिसमें गतिशील भुजाएँ, चेहरा और गर्दन होगी, जो मानव जैसे कार्य करने तथा अंतरिक्ष यात्रा के प्रभावों का आकलन करने के लिये सेंसर से लैस होगा।

गगनयान मिशन: यह तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों (Three Indian Astronauts) को तीन दिनों के लिये पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किमी दूर अंतरिक्ष में ले जाएगा।

  • भारतीय वायु सेना के पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और शुभांशु शुक्ला को गगनयान मिशन के लिये चुना गया है।
  • शुभ्रांशु शुक्ला को वर्ष 2025 में ISRO-NASA की संयुक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिये चुना गया है, जो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाएगी।

अधिक पढ़ें: गगनयान

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow