न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मानव संपर्क से लायन-टेल्ड मेकाक को खतरा

  • 26 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

लुप्तप्राय लायन-टेल्ड मेकाक/सिंह-पूँछ वाले मैकाक (Lion-Tailed Macaques) को बढ़ते मानवीय संपर्क से खतरा है, जो आवास की कमी, मानव अतिक्रमण और भोजन की बढ़ती आपूर्ति से प्रेरित है।

  • मानव द्वारा उपलब्ध कराया गया भोजन से बीमारी फैलने, कुपोषण और अप्राकृतिक खाद्य स्रोतों पर निर्भरता तथा सड़क दुर्घटनाओं एवं मानव आक्रामकता के जोखिम बढ़ रहे है।
    • लायन-टेल्ड मेकाक मानव-परिवर्तित वातावरण के प्रति अत्यधिक अनुकूलनीय है तथा अक्सर मनुष्यों के साथ अंतःक्रिया करता है।

Lion_Tailed_Macaques

  • लायन-टेल्ड मेकाक:
    • यह पूर्वजगत बंदर हैं जो भारत के पश्चिमी घाटों में स्थानिक रूप से पाये जाते हैं ।
      • उनके प्रमुख आवासों में पश्चिमी घाट के अनामलाई पहाड़ियाँ, नेलियामपैथी, नीलांबुर घाट, शोलायार, गवी, सबरीमाला, वल्लीमलाई पहाड़ियाँ और अगुम्बे शामिल हैं।
    • लायन-टेल्ड मेकाक के काले फर और सिर तथा ठोड़ी के चारों ओर एक धूसर अयाल होता है जिसके कारण उन्हें “दाढ़ी वाले बंदर (Beard Ape)” भी कहा जाता है।
    • समूह के प्रमुख नर मेकाक अपने क्षेत्र में प्रवेश करते समय अन्य को सचेत करने के लिये मानव-जैसी तेज़ 'आवाज़/उफ (Whoops)' का उपयोग करते हैं।
  • संरक्षण की स्थिति:

Western_Ghats

और पढ़ें: लायन-टेल्ड मेकाक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2