इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

ग्रैमी अवॉर्ड 2024

  • 07 Feb 2024
  • 3 min read

स्रोत: द हिंदू 

तबला वादक ज़ाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन के फ्यूज़न म्यूज़िक ग्रुप शक्ति ने "दिस मोमेंट" के लिये सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम का 66वाँ ग्रैमी अवार्ड (2024) जीता है।

  • ‘शक्ति’ का तीसरा स्टूडियो एल्बम "दिस मोमेंट" 23 जून 2023 को इसी नाम से 46 वर्ष बाद पुनः रिलीज़ किया गया था।

ग्रैमी अवॉर्ड क्या है?

  • परिचय:
    • ग्रैमी अवार्ड (मूल नाम ग्रामोफोन अवार्ड ) अमेरिका में नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज (NARAS) या लैटिन एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज (LARAS केवल स्पेनिश/पुर्तगाली भाषाओं में रिकॉर्डिंग के लिये) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किये जाने वाले पुरस्कारों की एक शृंखला है।
      • संगीत संबंधी उपलब्धियों को मान्यता देने का यह वार्षिक आयोजन वर्ष 1958 के कलाकारों का सम्मान करने के लिये वर्ष 1959 में शुरू किया गया था और इससे सम्मानित होने वालों को ग्रामोफोन की एक स्वर्ण प्रतिमा प्राप्त होती है।
  • ग्रैमी अवार्ड 2024 में भारत का प्रदर्शन:
    • शक्ति, में ज़ाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, जॉन मैक्लॉघलिन, गणेश राजगोपालन और सेल्वगणेश विनायकराम शामिल हैं, जिन्होंने अपने एल्बम "दिस मोमेंट" के लिये 2024 ग्रैमी जीता।
      • "अभूतपूर्व अंतरमहाद्वीपीय सहकार्य" के रूप में वर्णित ‘शक्ति’ पूर्वी और पश्चिमी दोनों परंपराओं के संगीतकारों को एकजुट करता है,जिसे अब ग्लोबल म्यूज़िक के रूप में मान्यता प्राप्त है।
    • ज़ाकिर हुसैन ने इस समारोह में दो और ग्रैमी हासिल करते हुए अतिरिक्त जीत हासिल की।
      • पहला उन्होंने 'पश्तो' के साथ सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल म्यूज़िक के लिये और दूसरा सर्वश्रेष्ठ समकालीन वाद्य एल्बम 'एज़ वी स्पीक' के लिये पुरस्कार जीता
      • एल्बम में भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया भी हैं, जो प्रसिद्ध बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे हैं।

  UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न  

प्रिलिम्स:

प्रश्न. सांस्कृतिक नेताओं को अपनी बैठकों में एकीकृत करने के लिये निम्नलिखित में से कौन "क्रिस्टल अवार्ड" प्रदान करता है? (2009)

(a) एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग    
(b) पुनर्निर्माण और विकास के लिये अंतर्राष्ट्रीय बैंक    
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन    
(d) विश्व आर्थिक मंच    

उत्तर: D

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2