नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

Gaia BH3 ब्लैक होल

  • 07 Feb 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

खगोलविदों ने आकाशगंगा में सर्वाधिक बड़े ज्ञात तारकीय द्रव्यमान वाले ब्लैक होल, Gaia BH3 की खोज की है, जो एक्विला तारामंडल में स्थित है। 

  • यह यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के Gaia टेलीस्कोप का उपयोग कर खोजा गया तीसरा ब्लैक होल है। (पिछली खोजें: वर्ष 2022 में Gaia BH1 और वर्ष 2023 में Gaia BH2)
  • Gaia BH3 का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से 33 गुना अधिक है, जो इसे आकाशगंगा में विशालतम तारकीय द्रव्यमान वाला ब्लैक होल बनाता है।
    • तारकीय द्रव्यमान वाला ब्लैक होल एक प्रकार का ब्लैक होल है जिसका निर्माण सूर्य से 5 से 10 गुना अधिक वज़न वाले विशाल तारों के निपात होने से होता है।
  • Gaia BH3 में सक्रिय रूप से पदार्थ अथवा द्रव्य का अभिकर्षण नहीं होता है तथा इससे एक्स-रे भी उत्सर्जित नहीं होते, जिससे यह प्रमाणित हिता है कि ऐसे भी ब्लैक होल अस्तित्व में हैं जिनमें एक्स-रे उत्सर्जन नहीं होता
    • ब्लैक होल के चारों ओर विद्यमान गैस और धूल के वलय से एक्स-रे सहित प्रकाश उत्सर्जित होता है, जिससे यह संसूचनीय (पता लगाने योग्य) बन जाता है।
  • वर्ष 2020 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार आपेक्षिकता के व्यापक सिद्धांत के एक प्रमुख पूर्वानुमान के रूप में ब्लैक होल के निर्माण की पुष्टि करने और आकाशगंगा मिल्की वे के केंद्र में एक विशालकाय सुसंहत पिंड की खोज के लिये दिया गया था।

Black Hole

और पढ़ें: अल्ट्रामैसिव ब्लैक होल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2