रैपिड फायर
निर्वाचन आयोग ने रोका रायथू भरोसा योजना का भुगतान
- 09 May 2024
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान पूरा होने तक रायथु भरोसा (जिसे पहले रायथु बंधु के नाम से जाना जाता था) के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि के वितरण पर रोक लगा दी है।
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से रायथु भरोसा के तहत आगामी संवितरण के बारे में घोषणा करके आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन किया।
- MCC चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के आचरण को विनियमित करने के लिये ECI द्वारा जारी दिशानिर्देशों का एक समूह है।
- संविधान का अनुच्छेद 324 ECI को संसद और राज्य विधानसभाओं दोनों के लिये निष्पक्ष चुनावों की देखरेख एवं संचालन सुनिश्चित करने का अधिकार देता है।
- 'रायथु भरोसा' योजना जून 2019 में तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई नौ नवरत्न कल्याण योजनाओं में से एक है।
- यह योजना राज्य भर के किरायेदार किसानों सहित हर साल प्रति किसान परिवार को 13,500 रुपए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
और पढ़े: आदर्श आचार संहिता (MCC)