दलाई लामा | 09 Jul 2024
स्रोत: पी. आई. बी.
हाल ही में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 89वाँ जन्मदिन मनाया गया।
- दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म की गेलुग्पा परंपरा से संबंधित हैं, जो तिब्बत में सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली परंपरा है।
- तिब्बती बौद्ध धर्म के इतिहास में केवल 14 दलाई लामा हुए हैं और पहले तथा दूसरे दलाई लामाओं को मरणोपरांत यह उपाधि दी गई थी।
- 14वें और वर्तमान दलाई लामा ‘तेनजिन ग्यात्सो’ हैं।
- माना जाता है कि दलाई लामा अवलोकितेश्वर या चेनरेज़िग, करुणा के बोधिसत्व और तिब्बत के संरक्षक संत के प्रतीक हैं।
- बोधिसत्व सभी संवेदनशील प्राणियों के लाभ के लिये बुद्धत्व प्राप्त करने की इच्छा से प्रेरित प्राणी हैं, जिन्होंने मानवता की मदद के लिये दुनिया में पुनर्जन्म लेने की प्रतिबद्धता जताई थी।
- दलाई लामा (14वें) वर्ष 1959 के तिब्बती विद्रोह के दौरान हज़ारों अनुयायियों के साथ तिब्बत से भारत भाग आए थे, तब से वे भारत में रह रहे हैं।
और पढ़ें: बौद्ध धर्म में अभय मुद्रा, अमेरिका ने पारित किया ‘तिब्बत समाधान अधिनियम’, दलाई लामा