इंदिरा गांधी प्राणि उद्यान (IGZP) में संरक्षण प्रजनन | 05 Jun 2024

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में विशाखापत्तनम स्थित इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान (Indira Gandhi Zoological Park- IGZP) भारत में वन्यजीव संरक्षण, विशेष रूप से धारीदार लकड़बग्घों (Striped hyena) और एशियाई जंगली कुत्तों (Dhole) के सफल प्रजनन एवं पालन-पोषण में अग्रणी रहा है।  

इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान (IGZP) के बारे में मुख्य बातें क्या हैं?

Asiatic_Wild_Dogs

एशियाई जंगली कुत्ते (Dhole):

धारीदार लकड़बग्घा: 

  • परिचय: 
    • धारीदार लकड़बग्घा (हाइना हाइना) लकड़बग्घों की तीन प्रजातियों में से एक है।
      • लकड़बग्घे की अन्य प्रजातियों में भूरे और धब्बेदार लकड़बग्घे (सबसे बड़े) शामिल हैं।
    • ये प्रसिद्ध चित्तीदार लकड़बग्घे की तुलना में, आकार में छोटे और अल्प सामाजिक होते हैं।
  • संरक्षण की चुनौतियाँ: आवास की क्षति, मानव-वन्यजीव संघर्ष, अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार।
  • संरक्षण की स्थिति:

Striped_Hyenas