नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

कोलंबिया में बढ़ता संघर्ष

  • 22 Jan 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

कोलंबिया में प्रतिद्वंदी मिलिशिया के बीच संघर्ष के कारण हिंसा बढ़ रही है, जिससे इसकी शांति प्रक्रिया खतरे में है और सैन्य तैनाती के साथ आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है।  

  • इस हिंसा में वे गुरिल्ला समूह शामिल हैं जिन्होंने पूर्व के शांति समझौतों पर असहमति व्यक्त की थी। 
    • इस समझौते से कोलंबियाई सरकार और मार्क्सवादी-लेनिनवादी गुरिल्लाओं (वामपंथी बल) (1964-2016) के बीच संघर्ष समाप्त हुआ।
    • ये समूह कोका पत्ती के बागानों वाले एक रणनीतिक सीमा क्षेत्र पर नियंत्रण के लिये संघर्ष कर रहे हैं, जो कोकीन उत्पादन के लिये  कच्चा माल है। 
  • सैकड़ों शरणार्थियों ने कोलंबिया के शहर टिबू में सुरक्षा की मांग की, जहाँ उनके रहने के लिये कई आश्रय स्थल स्थापित किये गए।
  • कोलंबिया: दक्षिण अमेरिका को मध्य और उत्तरी अमेरिका से जोड़ने के कारण इसे "दक्षिण अमेरिका का प्रवेश द्वार" कहते हैं। 
    • इसके विशाल घास स्थलों लॉस लानोस कहा जाता है और ये प्रशांत महासागर और साथ ही अटलांटिक महासागर में भी विस्तृत हैं।
    • विश्व की लगभग 10% पशु प्रजातियाँ कोलंबिया में पाई जाती हैं, जबकि यह पृथ्वी के 1% से भी कम भू-क्षेत्र में विस्तृत है।
    • यह विश्व का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है।

Colombia

और पढ़ें: भारत-लैटिन अमेरिका व्यापार संबंध

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2