रैपिड फायर
डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु
- 07 Mar 2024
- 3 min read
स्रोत: द हिंदू
दूरसंचार विभाग द्वारा संचार साथी पोर्टल के माध्यम से स्पैम एवं धोखाधड़ी कॉल से निपटने के लिये दो पहल, चक्षु, डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) की शुरुआत की।
- चक्षु (जिसका अर्थ है- आँख) डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जो sancharsathi.gov.in/sfc पर उपलब्ध है, जिससे नागरिकों को संदिग्ध संचार की रिपोर्ट करने में सुविधा प्राप्त होती है।
- प्लेटफॉर्म उपयोगकर्त्ताओं को विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने में सहायता प्रदान करता है, जिसमें बैंक खाते, भुगतान वॉलेट, सिम कार्ड, गैस तथा बिजली कनेक्शन, KYC अपडेट, प्रतिरूपण के साथ-साथ सेक्सटॉर्शन से संबंधित धोखाधड़ी शामिल है।
- चक्षु का प्राथमिक उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों की सक्रिय रिपोर्टिंग को सक्षम बनाना, दूरसंचार से संबंधित धोखाधड़ी तथा स्पैम कॉल की रोकथाम और शमन में योगदान प्रदान करना है।
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, चक्षु प्लेटफॉर्म हेतु एक ऐप विकसित करने पर कार्य कर रहा है, जो उपयोगकर्त्ताओं के लिये रिपोर्टिंग प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करेगा।
- DIP दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEA), बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करने वाले हितधारकों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के साथ-साथ सूचना विनिमय के माध्यम से दूरसंचार संसाधनों तथा डेटा के दुरुपयोग को रोकने के लिये DoT द्वारा बनाया गया एक सुरक्षित और एकीकृत मंच है।
- यह "दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSP), LEA, बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों, पहचान दस्तावेज़ जारी करने वाले प्राधिकरणों आदि के लिये एक गैर-सार्वजनिक डेटा-साझाकरण संसाधन होगा।
और पढ़ें… विश्व दूरसंचार दिवस 2023