कैलिफोर्निया का नया एंटी-डीप फेक बिल | 27 Sep 2024

स्रोत: TH

हाल ही में, कैलिफोर्निया के गवर्नर ने राजनीतिक अभियानों में डीप फेक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से तीन नए विधेयकों पर हस्ताक्षर किये।

  • कानून के विषय में:
    • इस कानून का उद्देश्य राजनीतिक विज्ञापनों में डीप फेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भ्रामक उपयोग को रोककर चुनावी अखंडता की रक्षा करना एवं यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता गुमराह न हों और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विश्वास बना रहे।

बिल

प्रावधान

AB 2655

डिफेंडिंग डेमोक्रेसी फ्रॉम डीप फेक डिसेप्शन एक्ट, 2024

  • बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को चुनाव संबंधी डीप फेक को हटाने या लेबल करने की आवश्यकता है।

AB 2839

चुनाव: विज्ञापनों में भ्रामक मीडिया

  • भ्रामक सामग्री वाले AI-जनरेटेड या हेरफेर किये गए चुनाव विज्ञापनों को वितरित करने पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ा दी गई है।

AB

2355

राजनीतिक सुधार अधिनियम, 1974: राजनीतिक विज्ञापन: AI

  • AI-जनित चुनावी विज्ञापनों के निर्माण में AI के उपयोग को स्पष्ट करना अनिवार्य किया गया है।
  • डीप फेक AI द्वारा निर्मित सिंथेटिक मीडिया हैं जिन्हें विज़ुअल और ऑडियो कॉन्टेंट में हेरफेर करके धोखा देने के लिये डिज़ाइन किया गया है। इन्हें जेनरेटिव एडवर्सरियल नेटवर्क (GAN) का उपयोग करके बनाया जाता है।
  • कैलिफोर्निया एक अमेरिकी राज्य है जो प्रशांत महासागर के समानांतर विस्तारित है।
    • कैलिफोर्निया के प्राकृतिक संसाधनों में कैलिफोर्निया की खाड़ी (जो मछली पकड़ने और पर्यटन के लिये एक प्रमुख केंद्र है), मोजावे रेगिस्तान (जो अत्यधिक गर्मी के लिये जाना जाता है), डेथ वैली (जो पृथ्वी के सबसे गर्म स्थानों में से एक है) और साल्टन सागर शामिल हैं।

और पढ़ें: डीप फेक, कैलिफोर्निया के अतीत के सहारे वर्तमान जलवायवीय चुनौतियों पर प्रकाश