लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

बायो-राइड योजना

  • 21 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: पीआईबी

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान नवाचार और उद्यमिता विकास (Bio-RIDE) योजना को मंजूरी दी है। 

  • बायो-राइड:
    • इसका उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी में अनुसंधान, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है तथा भारत को इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाना है।
    • यह वर्ष 2030 तक भारत को 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाने और विकसित भारत 2047 के विजन को प्राप्त करने पर केंद्रित है।
    • इस योजना के कार्यान्वयन के लिये 15वें वित्त आयोग की अवधि (वर्ष 2021-22 से 2025-26 ) हेतु 9,197 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।
  • आवश्यक तत्त्व:
    • जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं विकास: अनुदान और प्रोत्साहन के माध्यम से सिंथेटिक जीव विज्ञान, जैव फार्मास्यूटिकल्स, जैव ऊर्जा आदि में नवाचार का समर्थन करता है।
    • औद्योगिक एवं उद्यमिता विकास: वित्तपोषण, इनक्यूबेशन और मार्गदर्शन के साथ स्टार्टअप्स को पोषित करता है।
    • जैव विनिर्माण और जैव फाउंड्री: जैव विनिर्माण में संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
      • यह जलवायु परिवर्तन से निपटने, स्वास्थ्य सेवा में सुधार, कृषि को बढ़ावा देने और जैव-आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये पर्यावरण अनुकूल समाधान विकसित करने हेतु 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE)' पहल के अनुरूप एक सर्कुलर बायो-इकॉनमी का समर्थन करता है।

और पढ़ें: भारत की जैव प्रौद्योगिकी क्रांति ,राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2