रैपिड फायर
BIMSTEC युवा शिखर सम्मेलन 2025
- 10 Feb 2025
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
गुजरात के गांधीनगर में पहली बार बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) युवा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया गया, इस कार्यक्रम में कौशल विकास, उद्यमिता और क्षेत्रीय सहयोग पर बल दिया गया।
शिखर सम्मेलन की मुख्य बातें:
- विषय: "अंतर-बिम्सटेक आदान-प्रदान के लिये युवा एक सेतु के रूप में।"
- युवा-केंद्रित फोकस: इस शिखर सम्मेलन में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि BIMSTEC की 1.8 बिलियन जनसंख्या में 60% से अधिक युवा हैं, जो क्षेत्रीय विकास में इनकी भूमिका को रेखांकित करता है।
- उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर प्रकाश डाला तथा युवाओं की भागीदारी पर बल दिया।
- स्टार्टअप नेटवर्क: भारत ने नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये BIMSTEC-व्यापी स्टार्टअप नेटवर्क का प्रस्ताव रखा।
- BIMSTEC: BIMSTEC एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें भारत, बांग्लादेश, म्याँमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।
- यह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत करते हुए जलवायु परिवर्तन, गरीबी और स्थिरता से निपटता है।
- युवा सशक्तीकरण के लिये भारत की प्रतिबद्धता: भारत के कौशल भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और PM इंटर्नशिप योजना ने 15 मिलियन युवाओं को AI, रोबोटिक्स और डिजिटल प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षित किया है।
- भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है, जिसमें 157,000 स्टार्टअप हैं, जिनमें से लगभग आधे महिलाओं के नेतृत्व में हैं।
और पढ़ें: बिम्सटेक चार्टर