लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

चर्चित स्थान

बराक नदी

  • 18 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: TH

मणिपुर के जिरीबाम ज़िले में बराक नदी में तैरते हुए मिले तीन शवों के बारे में माना जा रहा है कि वे राज्य में जारी हिंसा के शिकार हैं।

  • बराक नदी: सेनापति ज़िले में मणिपुर पहाड़ियों से निकलती है। यह नगालैंड-मणिपुर सीमा के साथ प्रवाहित होती है, असम और फिर बांग्लादेश में प्रवेश करती है जहाँ इसे सूरमा तथा कुशियारा के नाम से जाना जाता है और बाद में इसे मेघना के नाम से जाना जाता है (गंगाब्रह्मपुत्र के संयुक्त प्रवाह को प्राप्त करने से पहले)।
  • उप-बेसिन में पाई जाने वाली प्रमुख मृदा लैटेराइट तथा लाल और पीली मृदा हैं।
    • बराक की प्रमुख सहायक नदियाँ जिरी, धलेश्वरी, सिंगला, लोंगई, सोनाई और कटाखल हैं।
    • बराक उप-बेसिन भारत, बांग्लादेश और बर्मा के इलाकों में जल निकासी प्रदान करता है। यह उत्तर में ब्रह्मपुत्र बेसिन से अलग होने वाली बरेल पर्वतमाला, पूर्व में नागा और लुशाई पहाड़ियों, दक्षिण एवं पश्चिम में मिज़ो पहाड़ियों तथा बांग्लादेश के क्षेत्र से घिरा हुआ है।
    • बराक उप-बेसिन दो प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित है: पहाड़ी क्षेत्र (जहाँ जनजातीय आबादी रहती है) और मैदानी क्षेत्र जो घनी आबादी वाले हैं तथा जहाँ बड़े पैमाने पर कृषि होती है।

और पढ़ें: मणिपुर में हिंसा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2