लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

बाल्फोर घोषणा-पत्र

  • 06 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में बाल्फोर घोषणा-पत्र को 107 वर्ष पूरे हुए, जो 2 नवम्बर, 1917 को जारी किया गया था।

  • बाल्फोर घोषणा-पत्र (जिसका नाम ब्रिटिश विदेश सचिव आर्थर जेम्स बाल्फोर के नाम पर रखा गया) प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किया गया एक सार्वजनिक दस्तावेज़ था।
    • इसमें फिलिस्तीन में "यहूदी लोगों के लिये होमलैंड" की स्थापना का समर्थन किया गया, जो उस समय एक ओटोमन क्षेत्र था, जहाँ यहूदी अल्पसंख्यक आबादी कम थी।
  • यह घोषणा-पत्र यूरोप में बढ़ते उत्पीड़न के बीच यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये जारी किया गया था।
  • मैकमोहन-हुसैन कॉरस्पोंडेंस (1915-1916) में ब्रिटेन के पूर्व वादे के विपरीत था, जिसमें उसने ओटोमन साम्राज्य के विरुद्ध अरब की सहायता के बदले में एक स्वतंत्र अरब राज्य का समर्थन करने का वादा किया था।
  • ब्रिटेन ने मित्र राष्ट्रों के लिये यहूदियों का समर्थन मांगा ताकि अमेरिका और रूस में यहूदी समुदायों को प्रभावित किया जा सके, साथ ही फिलिस्तीन पर नियंत्रण को स्वेज़ नहर और भारत में ब्रिटिश हितों की रक्षा के लिये महत्त्वपूर्ण माना।

और पढ़ें: इज़रायल-फिलिस्तीन संघर्ष

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2