नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

अटल इनोवेशन मिशन 2.0

  • 26 Nov 2024
  • 5 min read

स्रोत: पी.आई.बी

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीति आयोग के तहत अटल नवाचार मिशन (AIM) को 2,750 करोड़ रुपए के बढ़े हुए बजट के साथ जारी रखने की मंजूरी दे दी है, जिससे वर्ष 2028 तक भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने के लिये AIM 2.0 का शुभारंभ हो गया है।

AIM 2.0 क्या है?

  • AIM 2.0: अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) और अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC)  जैसी AIM की सफलता के आधार पर, AIM 2.0 का उद्देश्य नई पहलों को बढ़ावा देना और उनका संचालन करना है।
  • AIM 2.0 के अंतर्गत प्रमुख कार्यक्रम:
    • भाषा समावेशी नवाचार कार्यक्रम (LIPI): गैर-अंग्रेज़ी भाषी नवप्रवर्तकों को समर्थन देने के लिये 22 अनुसूचित भाषाओं में स्थानीय नवाचार केंद्र स्थापित करना।
    • फ्रंटियर कार्यक्रम: जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और आकांक्षी ज़िलों जैसे वंचित क्षेत्रों में 2500 नए ATL का निर्माण करना।
    • पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार लाने पर लक्षित कार्यक्रम: नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के लिये पेशेवरों (प्रबंधकों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों) को प्रशिक्षित करता है।
      • लंबे समय तक निवेश की आवश्यकता वाले गहन तकनीकी स्टार्टअप के व्यावसायीकरण के लिये एक शोध सैंडबॉक्स बनाना।
      • नीति आयोग के राज्य सहायता मिशन के माध्यम से राज्य स्तरीय नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करना।
      • उन्नत राष्ट्रों के साथ सहभागिता, ग्लोबल टिंकरिंग ओलंपियाड, तथा  संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) और G-20 के साथ साझेदारी के माध्यम से भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का वैश्विक स्तर पर विस्तार करना।
    • बेहतर उत्पादन गुणवत्ता को लक्षित करने वाले कार्यक्रम: औद्योगिक त्वरक कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के माध्यम से महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में 10 त्वरक बनाकर उन्नत स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।
      • अटल सेक्टोरल इनोवेशन लॉन्चपैड्स (ASIL) कार्यक्रम प्रमुख उद्योग क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को एकीकृत करने और उनसे खरीद करने के लिये केंद्रीय मंत्रालयों में 10 iDEX जैसे प्लेटफॉर्म स्थापित करेगा।

अटल नवाचार मिशन:

  • परिचय: नीति आयोग द्वारा वर्ष 2016 में शुरू किया गया अटल नवाचार मिशन (AIM) भारत सरकार की प्रमुख पहल है, जिसे देश में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये स्थापित किया गया है।
  • AIM के अंतर्गत प्रमुख कार्यक्रम:
    • अटल टिंकरिंग लैब्स: 3डी प्रिंटिंग जैसे उपकरणों का उपयोग करके भारतीय स्कूलों में समस्या समाधान मानसिकता विकसित करना।
    • अटल इनक्यूबेशन सेंटर: विश्व स्तर पर स्टार्टअप को बढ़ावा देना और इनक्यूबेटर मॉडल में एक नया आयाम जोड़ना।
    • अटल न्यू इंडिया चैलेंज: उत्पाद नवाचारों को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों/मंत्रालयों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना।
    • मेंटर इंडिया कैंपेन: मिशन की सभी पहलों का समर्थन करने हेतु यह सार्वजनिक क्षेत्र, कॉरपोरेट्स और संस्थानों के सहयोग से शुरू किया गया एक राष्ट्रीय मेंटर नेटवर्क है।
    • अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर: टियर-2 और टियर-3 शहरों सहित देश के वंचित क्षेत्रों में समुदाय केंद्रित नवाचार एवं विचारों को प्रोत्साहित करना।

 UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न (PYQ)  

प्रश्न. अटल नवप्रवर्तन (इनोवेशन) मिशन किसके अधीन स्थापित किया गया है? (2019)

(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(b) श्रम और रोज़गार मंत्रालय
(c) नीति (NITI) आयोग
(d) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

उत्तर: (c)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2