लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

iDEX योजना का विस्तार

  • 18 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: IE

रक्षा मंत्रालय, रक्षा प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा देने के क्रम में अपनी iDEX योजना के विस्तार हेतु प्रयासरत है। यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो वर्ष 2021 में शुरू हुई थी। 

  • iDEX योजना स्टार्टअप्स, MSMEs और नवप्रवर्तकों को नई रक्षा एवं एयरोस्पेस तकनीक निर्माण में मदद करने पर केंद्रित है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 37 उत्पादों का विकास हुआ है।
  • iDEX प्राइम: iDEX प्राइम के तहत अधिक उन्नत रक्षा प्रणालियों को समर्थन देने के लिये अनुदान सीमा को 1.5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए किया गया है।
  • ADITI योजना: वर्ष 2024 में शुरू की गई ADITI योजना के द्वारा iDEX ढाँचे के तहत 30 प्रमुख रक्षा प्रौद्योगिकियों के विकास हेतु 25 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया जाना शामिल है।
  • डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (DISC): iDEX पहल को बढ़ावा देने के लिये रक्षा नवाचार में स्टार्ट-अप और MSMEs का समर्थन करने के क्रम में अटल इनोवेशन मिशन के साथ DISC को शुरू किया गया था। DISC के 12 वें संस्करण में मानव रहित हवाई वाहन (UAV) और AI जैसे प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में 41 चैलेंज प्रस्तुत किये गए, जिनमें 1.5 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया गया।

अधिक पढ़ें: रक्षा उत्कृष्टता के लिये नवाचार

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2