रैपिड फायर
सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता
- 03 Jan 2025
- 3 min read
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
हाल ही में, वर्ष 2024 में सर्वोच्च न्यायालय में नामित 116 नए वरिष्ठ अधिवक्ताओं की गुणवत्ता पर चिंताएँ व्यक्त की गई हैं।
- वरिष्ठ अधिवक्ता:
- पदनाम: यह उपाधि कानूनी विचक्षणता, बार में प्रतिष्ठा, तथा कम से कम 10 वर्षों के अनुभव के बाद विशेष ज्ञान के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय द्वारा प्रदान की जाती है।
- भूमिका: वे कानूनी प्रस्तावों पर बहस करते हैं, लेकिन मुवक्किलों से सीधे निर्देश नहीं ले सकते हैं और उन्हें एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AoR) द्वारा जानकारी दी जाती है।
- वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय में प्रमुख कानूनी व्यक्ति होते हैं, जो मृत्यु दंड, कंपनी परिसमापन, बाल हिरासत और जमानत आवेदन जैसे उच्च जोखिम वाले मामलों को संभालते हैं।
- प्रतिबंध: वरिष्ठ अधिवक्ता सीधे तौर पर मुवक्किलों को नहीं ले सकते हैं या कुछ कानूनी कार्यों में संलग्न नहीं हो सकते हैं, जैसे कि याचिकाओं का प्रस्ताव तैयार करना, हलफनामा तैयार करना या साक्ष्य पर सलाह देना।
- वर्ष 2017 सुधार: बॉम्बे उच्च न्यायालय की पहली महिला वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह की जनहित याचिका के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नामित करने के लिये वस्तुनिष्ठ मानदंड स्थापित किये।
- इन मानदंडों में निर्णय, शैक्षणिक योगदान और अनुभव शामिल हैं, जिसका उद्देश्य प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और समावेशी बनाना है।
- एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड: वे दस्तावेज़ दाखिल करने, पक्षों का प्रतिनिधित्व करने तथा सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थिति दर्ज कराने के लिये अधिकृत एकमात्र अधिवक्ता हैं।
- अन्य अधिवक्ता: ये अधिवक्ता राज्य बार काउंसिल की सूची में सूचीबद्ध हैं और सर्वोच्च न्यायालय में मामलों पर बहस कर सकते हैं, लेकिन दस्तावेज़ दाखिल नहीं कर सकते (औपचारिक फाइलिंग में शामिल नहीं)।
और पढ़ें: BCI ने विदेशी वकीलों को भारत में प्रैक्टिस करने की अनुमति दी