जयपुर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 7 अक्तूबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की 150 वीं वर्षगाँठ

  • 11 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

विश्व डाक दिवस (9 अक्तूबर) के अवसर पर केंद्र सरकार के डाक विभाग ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की 150वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकटों का एक विशेष सेट जारी किया।

  • UPU एक संयुक्त राष्ट्र विशेष अभिकरण है, जो डाक क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये प्राथमिक मंच है।
  • UPU की स्थापना 9 अक्तूबर 1874 को बर्न, स्विटज़रलैंड में हुई थी, जो भारत में वर्ष 1876 में UPU में शामिल हुआ।
  • UPU ने अंतर्राष्ट्रीय डाक विनियमों को मानकीकृत करने तथा निर्बाध मेल विनिमय को सुगम बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • UPU का मुख्यालय बर्न में स्थित है, यह अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ यूनियन (1865) के पश्चात् विश्व भर में दूसरा सबसे पुराना अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
  • वर्ष 2024 में भारतीय डाक की स्थापना के 170 वर्ष पूरे होंगे, जिसकी स्थापना वर्ष 1854 में लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल के दौरान हुई थी।

भारत में डाक सेवा:

  • वर्ष 1852: भारत का पहला डाक टिकट "सिंडे डॉक" जारी किया गया।
  • वर्ष 1854: बम्बई में भारत के पहले डाकघर की स्थापना।

और पढ़ें: यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2