प्रिलिम्स फैक्ट्स (21 Feb, 2024)



डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल

स्रोत: द हिंदू 

वर्ष 2023 में भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल (Global Initiative on Digital Health- GIDH) को वर्चुअल रूप से लॉन्च किया, जो इस अवधि के दौरान सहमत तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक पर ध्यान केंद्रित कर रही थी।

  • यह देशों को उनकी ज़रूरतों के आधार पर उन्हें ओवरलैप से बचाने के लिये संसाधनों का समन्वय करके और गुणवत्ता-सुनिश्चित उत्पाद प्रदान करके तीन तरीकों से समर्थन प्रदान करेगा।

GIDH का उद्देश्य क्या है?

  • परिचय: 
    • नई GIDH पहल डिजिटल स्वास्थ्य वर्ष 2020-2025 पर वैश्विक रणनीति के कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिये WHO-प्रबंधित नेटवर्क एवं प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगी।
      • डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक रणनीति 2020-2025 दुनिया भर में स्वास्थ्य के साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को बढ़ाने हेतु डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के लिये एक व्यापक ढाँचे की रूपरेखा तैयार करती है। 
    • WHO प्रबंधित नेटवर्क ("नेटवर्क का नेटवर्क") के रूप में GIDH का लक्ष्य आपसी जवाबदेही को मज़बूत करते हुए वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य में हाल के एवं पूर्व के लाभों को समेकित करना एवं बढ़ाना है।
  • उद्देश्य:
    • डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन के लिये स्पष्ट प्राथमिक रूप से संचालित निवेश योजनाएँ विकसित करना।
    • डिजिटल स्वास्थ्य संसाधनों की रिपोर्टिंग करना एवं पारदर्शिता में सुधार करना।
    • प्रगति में तेज़ी लाने के लिये क्षेत्रों के साथ-साथ देशों में ज्ञान के आदान-प्रदान एवं सहयोग को सुविधाजनक बनाना।
    • देशों में डिजिटल स्वास्थ्य प्रशासन के लिये संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण का समर्थन करना।
    • डिजिटल स्वास्थ्य 2020-2025 पर वैश्विक रणनीति के कार्यान्वयन और इसके अगले चरण के लिये तकनीकी तथा वित्तीय सहायता में वृद्धि करना।
  • चार मुख्य घटक: 
    • कंट्री नीड्स ट्रैकर: विभिन्न देशों की डिजिटल स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पहचान करने के साथ उन्हें ट्रैक करने के लिये स्थापित एक तंत्र।
    • कंट्री रिसोर्स पोर्टल:प्रत्येक देश में उपलब्ध डिजिटल स्वास्थ्य संसाधनों का मानचित्र।
    • ट्रांसफॉर्मेशन टूलबॉक्स: स्वास्थ्य परिवर्तन के लिये गुणवत्ता-सुनिश्चित डिजिटल टूल का भंडार।
    • नॉलेज एक्सचेंज: भाग लेने वाले देशों के बीच ज्ञान साझा करने की सुविधा।
  • भारत की भूमिका:
    • भारत ने अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान डिजिटल स्वास्थ्य के लिये इस संस्थागत ढाँचे को स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    • भारत का आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक निर्बाध इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड प्रणाली तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है।

डिजिटल हेल्थकेयर क्या है?

  • परिचय:
    • डिजिटल हेल्थकेयर चिकित्सा देखभाल वितरण की एक प्रणाली है जो गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल सेवाओं को सुलभ, सस्ती और सतत् बनाने के लिये डिजिटल तकनीकों की एक शृंखला का उपयोग करती है।
    • डिजिटल स्वास्थ्य के व्यापक दायरे में मोबाइल स्वास्थ्य (mHealth), स्वास्थ्य सूचना प्रौद्योगिकी (IT), पहनने योग्य उपकरण (डिवाइसें), टेलीहेल्थ और टेलीमेडिसिन एवं व्यक्तिगत चिकित्सा जैसी श्रेणियाँ शामिल हैं।
  • डिजिटल स्वास्थ्य से संबंधित भारत की पहल:

श्री कल्कि धाम मंदिर स्थापना समारोह

स्रोत: पी.आई.बी. 

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी।

  • यह कल्कि अवतार को समर्पित है जिसका अभी तक संसार में अवतरण नहीं हुआ है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह भगवान विष्णु का दसवाँ और अंतिम अवतार होगा।
  • यह विश्व का सबसे विशिष्ट मंदिर माना जाता है क्योंकि यह पहला मंदिर है जहाँ अवतार से पूर्व भगवान का मंदिर स्थापित किया गया है।
    • मंदिर के भीतर दस गर्भगृह भगवान विष्णु के दस अवतारों के प्रतीक हैं।

और पढ़ें: मंदिर वास्तुकला


छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

स्रोत:पी.आई.बी

 छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, प्रतिवर्ष 19 फरवरी को मनाई जाती है।

  • मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को वर्तमान महाराष्ट्र के जुन्नार ज़िले के शिवनेरी किले में हुआ था।
  • उनका जन्म शाहजी भोसले और जीजाबाई के यहाँ हुआ था।
  • उन्होंने चौथ एवं सरदेशमुखी नामक दो करों का संग्रह प्रारंभ किया। उसने अपने राज्य को चार प्रांतों में विभाजित किया, जिनमें से प्रत्येक का मुखिया एक मामलतदार होता था।
  • उन्होंने जागीरदारी प्रथा को समाप्त कर दिया और इसके स्थान पर रैयतवाड़ी व्यवस्था लागू की।
  • उन्होंने छत्रपति, शाककर्त्ता, क्षत्रिय कुलवंत एवं हैनदव धर्मोद्धारक की उपाधियाँ धारण कीं।

और पढ़ें…  छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती