राजस्थान Switch to English
एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड
चर्चा में क्यों?
राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL) को एलीट्स स्मार्ट गवर्नमेंट एक्सीलेंस अवार्ड, 2025 से सम्मानित किया गया है।
मुख्य बिंदु
- अवार्ड के बारे में:
- यह अवार्ड एलिट्स टेक्नोमीडिया, ई-गवर्नमेंट मैगज़ीन के एडिटर इन चीफ, राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा कार्मिक विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
- RMSCL को यह अवार्ड स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी नवाचारों के लिये प्रदान किया गया है, जैसे कि ई-औषधि और ई-उपकरण सॉफ़्टवेयर।
- ई-औषधि सॉफ़्टवेयर:
- राज्य के सभी चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति, वितरण और उपलब्धता की पारदर्शी निगरानी संभव बनाता है।
- यह सॉफ्टवेयर दवाओं की उपलब्धता और कमी पर वास्तविक समय डाटा प्रदान करता है।
- ई-उपकरण सॉफ़्टवेयर:
- यह प्रणाली राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ती है।
- इससे उपकरणों की कमी या खराबी की सूचना त्वरित मिलती है, जिससे समय पर आपूर्ति एवं मरम्मत संभव होती है।
- राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RMSCL):
- यह राज्य सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिये वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था।
- इसका मुख्य कार्य राज्य में आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

