इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 28 Aug 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

‘मोर रायपुर ऐप’ को मिला नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड

चर्चा में क्यों?

25 अगस्त, 2023 को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा ज़िलास्तरीय उत्कृष्ट ई-गवर्नेंस पहल के लिये राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार-2023 ‘स्वर्ण’रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के ‘मोर रायपुर ऐप’को प्रदान किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित स्मार्ट सिटीज़ मिशन के शहरों के लिये आयोजित ‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2022’ की घोषणा भी हुई, जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा तैयार किये गए ऑक्सी रीडिंग ज़ोन लाइब्रेरी ‘नालंदा परिसर’को बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवॉर्ड मिला है।
  • इस प्रतियोगिता के सामाजिक दृष्टिकोण से किये गए उत्कृष्ट कार्य की श्रेणी में शाला उन्नयन कार्यक्रम के तहत बी.पी. पुजारी स्कूल के भवन जीर्णोद्धार व अधोसंरचना निर्माण को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान मिला है।
  • ई-गवर्नेंस पहल के अंतर्गत ‘मोर रायपुर ऐप’की प्रणाली को उत्कृष्ट नवाचार माना गया है। इस ऐप के अंतर्गत डिजिटल डोर नंबर, नगर निगम से संबंधित करों के भुगतान, सेवा व शिकायतों के निवारण की प्रणाली तैयार कर नागरिक सेवाओं को हाईटेक करने की दिशा में की गई पहल को भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा उत्कृष्ट मानते हुए ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार’प्रदान किया गया है।
  • इसके अलावा घोषित ‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2022’ के परिणाम में स्मार्ट सिटी रायपुर के दो महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
  • इस कॉन्टेस्ट के सामाजिक दृष्टिकोण की श्रेणी में गुजरात के वड़ोदरा व उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के प्रोजेक्ट के बाद रायपुर के बी.पी. पुजारी शाला भवन उन्नयन कार्यक्रम को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके अलावा नवाचारों की श्रेणी में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित नालंदा परिसर को इनोवेशन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस कैटेगरी में हुगली धारवाड़ व सूरत शहर के प्रोजेक्ट को प्रथम व द्वितीय स्थान मिला है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया ‘मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी, चिह्नारी लोकतंत्र के’, का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

25 अगस्त, 2023 को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयोग के आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल के साथ राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ापारा तालाब परिसर में ‘मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी, चिह्नारी लोकतंत्र के’का फीता काटकर शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों, विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों से जुड़े ज़िलों द्वारा यहाँ स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों में अब तक के वर्षों में हुई वोटिंग की झलकियाँ तस्वीरों के माध्यम से और विभिन्न ज़िलों में मतदाता जागरूकता के लिये चलाए गए अभियानों को भी दर्शाया गया है।
  • प्रदर्शनी में बिलासपुर, रायपुर, बस्तर, सुकमा, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, कबीरधाम, सारंगढ़, बालोद जैसे ज़िलों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं।
  • रायपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, सारंगढ़ और बालोद द्वारा लगाए गए स्टॉल में मतदाता जागरूकता अभियान को फोटो प्रदर्शनी के साथ प्रदर्शित किया गया है।
  • बिलासपुर ने शत-प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभियान, लोकतंत्र का आधार कोई वोट न जाए बेकार जैसे नारों को सचित्र प्रदर्शित किया है।
  • इसी तरह सारंगढ़ ज़िले के स्टॉल में ‘मोर भइया वोट देवइया’के स्लोगन वाली राखी लोगों को लुभा रही है, जबकि बालोद ने भी ‘ए दारी मनाबो रक्षा संग मतदान के बंधन’, के साथ ज़िले में चलाए जा रहे चुनाव अभियानों को प्रदर्शित किया है।
  • यहाँ लगे फोटो प्रदर्शनी के स्टॉल में छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले के दूरस्थ क्षेत्र विकासखंड ओरछा में 1967 में हुए निर्वाचन की एक तस्वीर लगाई गई है, जिसमें एक वयोवृद्ध महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मत पर्ची मतदान पेटी पर डालती नज़र आ रही है।
  • वहीं आदिवासी बोली प्रदर्शनी के स्टॉल में गोंडी, सदरी, बिरहोर, बैगा, कमारी जैसी बोलियों में चुनाव के नारों का सचित्र प्रदर्शन है, यहाँ स्थानीय हल्बी बोली में मतदाता गीत भी प्रदर्शित है।
  • प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों में अलग-अलग ज़िलों में चलाए गए चुनाव अभियान को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। इसी तरह नवविवाहित वधु सम्मान समारोह के बृहद् आयोजन पर केंद्रित स्टॉल भी प्रदर्शनी में लगाया गया है। इस अभियान में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत ज़िला जांजगीर-चांपा में एक ही दिन ज़िले की सभी बाल विकास परियोजना की 1281 आंगनबाड़ी में 1771 में नवविवाहित वधुओं का सम्मान किया गया।
  • ज़िला बलरामपुर द्वारा लगाए गए स्टॉल में यहाँ चलाए गए चुनाव अभियान ‘मतवीर’और ‘संकल्प वृक्ष’को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठजनों आदि सभी वर्ग के मतदाताओं की मतदान रुचि को बढ़ाना और उन्हें मतदान का महत्त्व समझाना था।
  • रायगढ़ ज़िले द्वारा लगाया गया स्टॉल सतरंगी रायगढ़, विरासत से विकास पर केंद्रित है, जिसमें यहाँ के चुनाव अभियान विरासत का संकल्प, बढ़ते हाथ शपथ के साथ, वृद्धजनों का सम्मान, शुभ कदम स्वागतम, कर्त्तव्य पर बढ़ते चलें जैसे कार्यक्रमों के ज़रिये मतदाता जागरूकता के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें बिरहोर जनजाति से लेकर रायगढ़ की इंडस्ट्रीज़ तक की झलकियाँ हैं।
  • सुकमा ज़िले द्वारा लगाए गए स्टॉल में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत चुनाव अभियानों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिनमें अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान वोट पंडूम नेवता, मतदाता शपथ कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता एवं ईवीएम रथ प्रदर्शन, वाद-विवाद, चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, नवविवाहित सम्मान कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली चित्रकला को प्रदर्शित किया गया है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2