राजस्थान Switch to English
मैक्रॉन की जयपुर यात्रा से पहले समीक्षा बैठक
चर्चा में क्यों?
अधिकारियों के मुताबिक, फ्राँस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 25 जनवरी को जयपुर आएंगे और उनके स्वागत की तैयारियाँ चल रही हैं।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित यात्रा के लिये एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्य बिंदु:
- मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
- सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्राँसीसी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियाँ समय पर पूरी की जाएं और मैक्रॉन के आवास, सुरक्षा तथा परिवहन व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
- वर्ष 2023 में मैक्रॉन के निमंत्रण पर, भारतीय प्रधानमंत्री 14 जुलाई को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि थे।
बास्तील दिवस परेड
- यह एक फ्राँसीसी सैन्य परेड है जो वर्ष 1880 से प्रत्येक वर्ष 14 जुलाई की सुबह पेरिस में आयोजित की जाती है।
- इस दिन को फ्राँस के राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- 14 जुलाई 1789 में कुख्यात बैस्टिल जेल पर हमले की बरसी है, जो फ्राँसीसी क्रांति की सफलता के लिये एक महत्त्वपूर्ण मोड़ था।
- यह विश्व की सबसे पुरानी नियमित सैन्य परेडों में से एक है।