प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 20 Aug 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

राज्य की महिलाओं के लिये राखी उपहार की घोषणा

चर्चा में क्यों?

19 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में राज्य की आशा और आँगनबाडी कार्यकर्त्ताओं तथा सभी महिलाओं के लिये राखी उपहार की घोषणा की।

प्रमुख बिंदु

  • उपहारस्वरुप रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की आशा और आँगनबाडी कार्यकर्त्ताओं को एक हज़ार रुपए का तोहफा दिया जाएगा और इस दिन सभी महिलाओं को उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त में सवारी की अनुमति होगी।
  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने धामी की कलाई पर राखी बाँधी।
  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करने और लोगों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिये तहसील दिवस कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।

उत्तराखंड Switch to English

महिला स्वयं सहायता समूह

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और राज्य सरकार की स्वरोज़गार योजनाओं से जुड़े लोगों के लिये 118.35 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की।

प्रमुख बिंदु

  • इस पैकेज से उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला एसएचजी के 7,54,984 लोगों को मदद मिलेगी।
  • ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य के 159 क्लस्टरस्तरीय फाउंडेशन (सीएलएफ) में से प्रत्येक को पाँच लाख रुपए का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। 
  • इसी प्रकार सक्रिय स्वयं सहायता समूहों को अगले छह महीनों के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत 42,989 समूहों को 2,000 रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाएगी। 
  • मुख्यमंत्री सौर स्वरोज़गार योजना के ऋण खाताधारकों को इस अवधि के दौरान किये गए ब्याज के लिये मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा।
  • प्रांतीय विकास दल एवं युवा कल्याण के युवा मंगल दल को छह माह के लिये दो हज़ार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उत्तराखंड Switch to English

100% टीकाकरण प्राप्त करने वाला उत्तराखंड का पहला ज़िला

चर्चा में क्यों?

18 अगस्त, 2021 को ज़िला बागेश्वर शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला देश का दूसरा और उत्तराखंड का पहला ज़िला बन गया। केरल का वायनाड ज़िला 100 प्रतिशत टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला ज़िला है।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुद बागेश्वर ज़िले की उपलब्धि घोषित की।
  • उन्होंने बताया कि पौड़ी के खिर्सू प्रखंड ने भी वयस्क आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल कर लिया है। बागेश्वर ज़िले में 1,76,776 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है, जबकि पौड़ी के खिर्सू प्रखंड में 37,789 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली है।
  • धामी ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये राज्य, ज़िला और प्रखंड स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 
  • गौरतलब है कि राज्य में अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 83 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक मिली है, जबकि 48 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। वहीं 18 से 44 वर्ष की आयु के 61 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक प्राप्त की है, जबकि 4 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। 
  • राज्य में कुल 56,61,943 लोगों को पहली खुराक मिली है, जो कुल वयस्क आबादी का 73 प्रतिशत है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow